Coconut Water Benefits: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेजी से बढ़ी नारियल पानी की मांग, जानें फायदे
Advertisement
trendingNow1893122

Coconut Water Benefits: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेजी से बढ़ी नारियल पानी की मांग, जानें फायदे

एक तरफ जहां देश भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाने वाली कई चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं क्योंकि लोग अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए इनकी डिमांड ज्यादा कर रहे हैं. इन्हीं में से एक नारियल पानी भी है.

कोरोना काल में बढ़ी नारियल पानी की मांग

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच रोजाना नए संक्रमित मरीजों के मामले लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में तो 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इन सबके बीच नारियल पानी की डिमांड भी काफी बढ़ गई है क्योंकि अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाकर बीमारी से बचने के लिए और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोग भी संक्रमण से जल्दी रिकवर होने के लिए नारियल पानी (Coconut water) पी रहे हैं. 

  1. अचानक बहुत बढ़ गई है नारियल पानी की मांग
  2. कोरोना से रिकवर होने में मदद करता है नारियल पानी?
  3. नारियल पानी पीने के हैं कितने फायदे जानें

मांग बढ़ने से नारियल पानी का दाम भी बढ़ा

नारियल पानी की मांग बढ़ने की वजह से उसके दाम में भी करीब दोगुना बढ़ोतरी हो गई है. करीब 1 महीने पहले तक जो नारियल पानी 40-50 रुपये में आसानी से मिल जाता है था, आज उसकी कीमत 70 से 80 रुपये हो गई है. तो क्या नारियल पानी कोरोना से बचाने में मदद कर सकता है? आखिर अचानक नारियल पानी की इतनी डिमांड क्यों हो रही है? इस बारे में यहां जानें. 

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में आपकी इम्यूनिटी मजबूत बनाएंगी ये 5 चीजें, आज ही से खाना शुरू कर दें

नारियल पानी में पोषक तत्व

नारियल पानी शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें दूध से भी ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें कोलेस्ट्रॉल और फैट बिल्कुल नहीं होता तो वहीं कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन-सी, फॉस्फोरस, पोटैशियम और सोडियम के अलावा ऐंटीऑक्सिडेंट्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं जो बॉडी को एनर्जी देने का काम करते हैं. 

नारियल पानी पीने के फायदे

1. नारियल पानी में काफी मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट्स होता है जो शरीर की कमजोरी और थकान को मिटाने में मदद करता है. कोरोना के मरीजों में इंफेक्शन से रिकवर होने के बाद भी कमजोरी की समस्या बहुत अधिक रहती है. लिहाजा कमजोरी दूर कर एनर्जी देने में मदद करता है नारियल पानी.

ये भी पढ़ें- पेट की बीमारियों के लिए रामबाण है नारियल पानी, जानें और भी फायदे

2. एक नारियल में लगभग 600 मिलिग्राम पोटैशियम होता है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है. इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होगी तो संक्रमण का खतरा कम होगा. इसलिए भी लोग नारियल पानी पी रहे हैं.

3. पाचन तंत्र को फिट रखने में मदद करता है नारियल पानी जिससे उल्टी, लूज मोशन, पेट में जलन, अल्सर और आंतों में सूजन जैसी दिक्कतें दूर हो जाती हैं.

4. पोटैशियम भरपूर मात्रा में होने की वजह से नारियल पानी ब्लड प्रेशर को भी नॉर्मल रखने में मदद करता है. लेकिन जिन लोगों को लो बीपी की दिक्कत हो वो ज्यादा नारियल पानी न पीएं वरना समस्या बढ़ सकती है. 

(नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें. Zee News इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

VIDEO

सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

Trending news