देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 58 लाख के पार चला गया है. पिछले 24 घंटों में 86,052 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1141 लोगों की जान भी चली गई है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 81,177 मरीज ठीक भी हुए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 58 लाख के पार चला गया है. पिछले 24 घंटों में 86,052 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1141 लोगों की जान भी चली गई है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 81,177 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 58,18,570 हो गई है. वहीं, अब तक कुल 47,56,164 मरीज ठीक हुए और 92290 लेगों का मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना रिकवरी रेट (corona recovery rate) 81.74 प्रतिशत पर है. वहीं, एक्टिव मरीज 16.67 फीसदी और डेथ रेट 1.58 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट (positive rate) 5.76 फीसदी है.
ICMR के मुताबिक, 24 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6 करोड़ 89 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.
इस बीच दिल्ली में कोविड-19 के 3834 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2.60 लाख से अधिक हो गई. संक्रमण से 36 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 5123 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 2,60,623 हो गई है.
सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें