Corona: 24 घंटे में 45 हजार कोरोना के नए केस, देश में 79 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा
Advertisement

Corona: 24 घंटे में 45 हजार कोरोना के नए केस, देश में 79 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

25 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 10 करोड़ 34 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9.39 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

Corona: 24 घंटे में 45 हजार कोरोना के नए केस, देश में 79 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या 79 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 45,149 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 480 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं बीते दिन 59,105 मरीज ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7909959 पहुंच गई है.

  1. कोरोना अपडेट
  2. 24 घंटे में 45 हजार नए मरीज
  3. देश में 79 लाख के पार हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 71 लाख 37 हजार के पार पहुंच गई है. एक्टिव केस भी घटकर 6 लाख 53 हजार पर आ गए हैं. इनमें से 119014 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी रेट की बात की जाए तो ये 90.23% पहुंच गया है.

ICMR के मुताबिक, 25 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 10 करोड़ 34 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9.39 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

प्रधानमंत्री ने किया है सबको वैक्सीन देने का वादा
बालासोर में तीन नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए एक सभा को संबोधित करने के बाद सारंगी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने घोषणा की है कि सभी लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news