Malaika Arora: डंडा लेकर Yoga करती हैं मलाइका अरोड़ा, पेट की चर्बी हो जाती है गायब
Malaika Arora: मलाइका अपनी फिटनेस से कभी समझौता नहीं करती हैं और तरह-तरह के योग व एक्सरसाइज करती हैं. कुछ महीनों पहले उन्हें डंडा योग किया था. आइए जानें उसके फायदे.
Trending Photos

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने खुद को बॉलीवुड की सबसे फिट हस्तियों में से एक के रूप में स्थापित किया है. उनका इंस्टाग्राम पेज कई लोगों के लिए एक प्रेरणा है क्योंकि योगासन, खाने की आदतों या स्किनकेयर रूटीन के माध्यम से हेल्दी लाइफ को फॉलो करती हैं. मलाइका अपनी फिटनेस से कभी समझौता नहीं करती हैं और तरह-तरह के योग व एक्सरसाइज करती हैं. कुछ महीनों पहले उन्हें एक अलग तरह का योग (danda yoga) करते भी देखा गया. इसका वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और डंडा योग के फायदों के बारे में बताया.