Myths About Tea: क्या वाकई चाय पीने से चेहरे की रंगत पड़ती है काली, जानिए इसके पीछे की सच्चाई
Advertisement
trendingNow11804347

Myths About Tea: क्या वाकई चाय पीने से चेहरे की रंगत पड़ती है काली, जानिए इसके पीछे की सच्चाई

Health Care Tips: अगर आप चाय के शौकीन नहीं है तो ये आपके लिए अच्छा ही है लेकिन अगर पीते भी हैं तो इससे आपका स्किन कलर का कुछ भी लेना-देना नहीं है. ऐसे में आज हम आपको चाय से जुड़े कुछ मिथ बताने जा रहे हैं जिनको आप बचपन से सच मानते आए हैं, तो चलिए जानते हैं चाय से जुड़े कुछ मिथ्य.

Myths About Tea: क्या वाकई चाय पीने से चेहरे की रंगत पड़ती है काली, जानिए इसके पीछे की सच्चाई

Does Drinking Tea Darken The Skin: अक्सर आपने कई लोगों को कहते हुए सुना होगा कि ज्यादा चाय मत पीओं वरना काले हो जाओगे. वैसे तो इस बात को कहने के पीछे उनका उद्देश्य मात्र बच्चों को चाय पीने से रोकने के लिए किया जाता है क्योंकि चाय में कैफीन की अधिक मात्रा मौजूद होती है जिससे उनकी सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन कुछ लोग इस बात को जीवन भर के लिए सच मान बैठते हैं. वैसे तो अगर आप चाय के शौकीन नहीं है तो ये आपके लिए अच्छा ही है लेकिन अगर पीते भी हैं तो इससे आपका स्किन कलर का कुछ भी लेना-देना नहीं है. ऐसे में आज हम आपको चाय से जुड़े कुछ मिथ बताने जा रहे हैं जिनको आप बचपन से सच मानते आए हैं, तो चलिए जानते हैं (Does Drinking Tea Darken The Skin) चाय से जुड़े कुछ मिथ्य......

चाय से जुड़ा मिथ (Myths About Tea) 

पहला मिथ
चाय पीने का चेहरे की रंगत से कुछ लेना देना नहीं होता है. लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा मानना मात्र एक अफवाह है. इसलिए अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं तो इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. 

दूसरा मिथ
स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो हर किसी की त्वचा का रंग जेनेटिक्स, लाइफस्टाइल, आउटडोर एक्टिविटीज और स्किन मेलेनिन पर निर्भर करता है. इसलिए चाय पीने से काले होने का कोई वैज्ञानिक तथ्य नही है. 

तीसरा मिथ
आपने अक्सर देखा होगा कि बच्चों को चाय पीने से मना किया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि चाय में कैफीन की अच्छी मात्रा मौजूद होती है. जोकि आपकी हेल्थ पर खराब प्रभाव डालती है. इसलिए आप चाय पिएं या न पिएं इससे आपकी रंगत में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news