Tai Chi Benefits in Hindi: ताई ची एक चीनी मार्शल आर्ट है, जो कि स्वास्थ्य फायदे देने के अलावा अध्यात्म के करीब भी ले जाता है. जानें इसके सभी फायदे...
Trending Photos
ताई ची एक चीनी मार्शल आर्ट्स का रूप है, जो कि 'शैडो बॉक्सिंग' के नाम से भी जाना जाता है. मार्शल आर्ट्स यह रूप आत्मरक्षा, स्वास्थ्य फायदे और अध्यात्म के लिए किया जा सकता है. चीन में प्राचीन समय से ताई ची को व्यायाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. जिसमें व्यक्ति अपनी सांस पर नियंत्रण करता है. ताई ची शब्द का मतलब सुप्रीम अल्टीमेट बॉक्सिंग होता है. ताई ची के माध्यम से शारीरिक ऊर्जा का विकास किया जाता है और शरीर व दिमाग के बीच तालमेल बिठाया जाता है. ताई ची ना सिर्फ आपके मन को अध्यात्म के करीब ले जाता है, बल्कि कई स्वास्थ्य फायदे भी देता है. आइए ताई ची से मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया के पास है आपकी खुशियों का रिमोट, जानें कैसे
ताई ची के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits of Tai Chi)
ताई ची का अभ्यास करने से निम्नलिखित फायदे प्राप्त हो सकते हैं. जैसे-
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसका हम दावा नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: झुर्रियों से आजादी पाने के लिए सोने से पहले जरूर करें ये काम