Cough Remedies at Home: रात में अक्सर खांसी आने से नींद टूट जाती है. कभी-कभी यह खांसी इतनी भयानक हो जाती है कि आपको गले में दिक्कत होने लगती है और आप ठंग से सो नहीं पाते. कुछ घरेलू उपचार हैं जिन्हें आजमाकर आप रात की खांसी से छुटकारा पा सकते हैं.
Trending Photos
Cough Remedies at Home: बदलते मौसम में लोगों को कई तरह की छोटी-बड़ी बीमारियां हो जाती हैं. इसमें बुखार, जुखाम, खांसी, बदन दर्द, कमजोरी लगना आदि शामिल है. इन सब हल्की बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए लोग दवा खाकर ठीक हो जातें हैं. वैसे तो इन्हें लेकर बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है जब ये लगातार कई दिनों तक बनी रहे. इनमें सबसे कॉमन है खांसी की समस्या. कभी-कभी लोगों को दिन के बजाय देर रात तक खांसी आती है जिसकी वजह से वह सो नहीं पाते. खांसी के कारण सीने में दर्द, गले में खराश होने लगती है. अगर आपको भी देर रात तक खांसी आने की समस्या है तो इसके लिए हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू उपचार.
रात में लगातार आने वाली खांसी को दूर करेंगे ये घरेलू उपाय-
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.