When to wash hands: हाथ धोना तो जरूरी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथ किस समय जरूर धोने चाहिए?
Trending Photos
handwashing steps: हर साल 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे (global handwashing day 2021) मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य सेहतमंद बने रहने के लिए दुनिया में हाथ धोने के महत्व को बताना है. हाथ धोना या हैंड हाइजीन काफी जरूरी है. क्योंकि जब आप हाथ धोते हैं, तो ना सिर्फ आपके हाथों से गंदगी, धूल-मिट्टी, तेल आदि साफ होते हैं, बल्कि बीमार करने वाले कई कीटाणुओं का भी नाश होता है. कोरोना के माहौल में हाथ धोना और भी जरूरी हो गया है.
आइए ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर हाथ धोने के सही तरीके (handwashing steps) और सही वक्त के बारे में जान लेते हैं.
क्या है हाथ धोने का बेस्ट तरीका? - Handwashing Steps
जेपी हॉस्पिटल के लैब मेडिसिन डिपार्टमेंट, माइक्रोबायोलॉजी के एसोसिएट डायरेक्टर Dr. Suryasnata Das के अनुसार, अपने बच्चों को हाथ धोने का ये तरीका सीखाना चाहिए. ताकि उनमें अच्छी आदत आए और वे बीमारियों से दूर रह सकें.
ये भी पढ़ें: Best way to wash hand: साबुन या सैनिटाइजर? हाथों को साफ करने के लिए क्या है बेस्ट
किस समय हाथ धोना है जरूरी? - When to wash your hands
Dr. Suryasnata Das के मुताबिक, कीटाणुओं का फैलना रोकने और बीमार पड़ने से बचने के लिए निम्नलिखित स्थितियों में हाथ जरूर धोएं. जैसे-
ये भी पढ़ें: Salt Side Effects: नमक से हो सकती है ये बड़ी बीमारी, इसकी जगह ये 4 चीजें इस्तेमाल करने से बढ़ेगा खाने का स्वाद
हाथ धोने से हम स्वस्थ कैसे रहते हैं?
किसी बीमारी से बचने या उसे फैलने से रोकने के लिए एक्सपर्ट हाथ धोने को पहला और जरूरी कदम मानते हैं. इन बीमारियों में कोविड-19, आम जुकाम, फ्लू, हेपेटाइटिस ए, कई प्रकार के डायरिया आदि शामिल हैं.
हाथ धोने के लिए क्या इस्तेमाल करें?
Dr. Suryasnata Das का कहना है कि अधिकतर स्थितियों में हाथों से बैक्टीरिया या कीटाणु नष्ट करने के लिए साबुन और चलते पानी से हाथ धोना सबसे बेहतर है. हालांकि, जिस स्थिति में आपके पास साबुन या पानी ना हो, तो आप किसी एल्कोहॉल बेस्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि सैनिटाइजर में 70 प्रतिशत से ज्यादा एल्कोहॉल होना चाहिए. वरना यह कुछ कीटाणुओं के खिलाफ बेअसर हो सकता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.