बाल काटने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, जरा सी गलती आपका बना सकती है गंजा
topStories1hindi1552165

बाल काटने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, जरा सी गलती आपका बना सकती है गंजा

Hair Cut Tips: घर पर बाल काटते वक्त आपको थोड़ी सी सावधानी भी बरतनी चाहिए, वरना आपके बालों की सेहत खराब हो सकती है और आप गंजे हो सकते हैं.

बाल काटने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, जरा सी गलती आपका बना सकती है गंजा

Hair Cut Tips: बहुत सारे लोग व्यस्त होने के चलते घर पर ही बाल काट लेते हैं, दाढ़ी ट्रिम करते है या फिर डाई कर लेते हैं. ऐसा ज्यादातर पुरुष करते हैं, लेकिन कुछ महिलाएं भी हैं जो पैसे बचाने के चक्कर पर घर में ही बाल काटती हैं. कभी-कभार बाल काटते वक्त कोई समस्या नहीं होती, लेकिन कई बार कुछ गलतियों के कारण बालों की स्टाइल बिगड़ जाती है. इसके अलावा, घर पर बाल काटते वक्त आपको थोड़ी सी सावधानी भी बरतनी चाहिए, वरना आपके बालों की सेहत खराब हो सकती है और आप गंजे हो सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news