आपके हाथ-पैरों में भी होती है झुनझुनी तो इसे हल्के में न लें, जानें बड़ी वजह
topStories1hindi1547859

आपके हाथ-पैरों में भी होती है झुनझुनी तो इसे हल्के में न लें, जानें बड़ी वजह

Reasons Of Tingling in Hands and Feet: हाथ या पैरों में झुनझुनी लगने को हल्के में बिल्कुल न लें. अगर आपको ये एहसास होता है, तो ये किसी नई बीमारी का संकेत भी हो सकता है. आइए जानते हैं हाथ-पैरों में झुनझुनी होने के बड़ी वजह.

 

आपके हाथ-पैरों में भी होती है झुनझुनी तो इसे हल्के में न लें, जानें बड़ी वजह

Reasons of Tingling in Hands and Feet: कभी-कभी एक ही जगह पर बैठे रहने या फिर एक ही पोजिशन में हाथ-पैर के होने से आपको झुनझुनी का एहसास होता है. वैसे तो यह एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन ऐसा हर बार होने पर आपको सतर्क हो जाना चाहिए. क्योंकि हाथ-पैर में झुनझुनी होने की कई वजह हो सकती हैं. जैसे किसी नर्व का डैमेज हो जाना आदि. आइये जानें इसके संभावित कारणों के बारे में...


लाइव टीवी

Trending news