एड्स से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है हेपेटाइटिस की बीमारी, कैसे पहचानें इसके इशारे?
Advertisement
trendingNow12364047

एड्स से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है हेपेटाइटिस की बीमारी, कैसे पहचानें इसके इशारे?

Hepatitis Warning Sign: हेपेटाइटिस नामक बीमारी कई तरीके से आपके शरीर पर हमला करती है, इसके लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है, क्योंकि खतरा बढ़ने पर मरीज की जान भी जा सकती है. 

एड्स से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है हेपेटाइटिस की बीमारी, कैसे पहचानें इसके इशारे?

Hepatitis Causes and Symptoms:  हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में आमतौर पर ज्यादा बात नहीं की जाती, लेकिन अगर इसका वक्त पर इलाज न किया जाए तो ये एड्स से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है, क्योंकि काफी लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा बैठते हैं. दरअसल हेपेटाइटिस एक ऐसा मेडिकल कंडीशन है जिसमें लिवर का सूजन काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिससे वायरल इंफेक्शन का खतरा पैदा हो जाता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में करीब 35.4 करोड़ लोग इससे प्रभावित हैं. 

हेपेटाइटिस के प्रकार और ये कैसे फैलता है?

हेपेटाइटिस ए (Hepatitis A) - दूषित पानी और भोजन से फैलता है

हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) - संक्रमित बॉडी फ्लूइड के जरिए फैलता है 

हेपेटाइटिस सी (Hepatitis C)  - संक्रमित बॉडी फ्लूइड के जरिए फैलता है 

हेपेटाइटिस डी (Hepatitis D) - संक्रमित खून के संपर्क में आने से फैलता है

हेपेटाइटिस ई (Hepatitis E) - दूषित पानी और भोजन से फैलता है

हेपेटाइटिस के लक्षणों को कैसे पहचानें?

-स्किन का पीला पड़ना

-आंखों में पीलापन आना

-नाखून का रंग पीला होना

-थकान

-फ्लू जैसे लक्षण

-गहरी पीला यूरिन आना

-गहरा पीला मल आना

-पेट दर्द

-भूख की कमी

-अचानक वजन का कम होना

 

हेपेटाइटिस से कैसे बचें?

हेपेटाइटिस के खतरे काफी भयानक हो सकते हैं, इसलिए इनसे बचना बेहद जरूरी है, वरना कहीं ऐसा न हो कि आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को जान से हाथ धोना पड़ जाए. आइए जानते हैं कि इस खतरनाक बीमारी से कैसे बचें.

1. वैक्सीन लगवाएं

हेपेटाइटिस से बचने का सबसे बेहतर तरीका ये है कि अपनी संतान को बचपन में ही इससे जुड़े हर तरह की वैक्सीन लगवा लें. ऐसा करने से हेपेटाइटिस का रिस्क काफी हद तक कम हो जाता है, हालांकि अब तक हेपेटाइटिस सी और ई की वैक्सीन का आविष्कार नहीं हुआ है.

2. वायरस के एक्सपोजर से बचें

हेपेटाइटिस के वायरस का संक्रमण तब फैलता है जब एक इंसान का बॉडी फ्लूइड दूसरे इंसान में किसी तरह चला जाता है. इसलिए आप उन लोगों के साथ इंटरनल कॉनटैक्ट से बचें जिनको ये बीमारी है. इसमें रेजर शेयर करना, निडिल शेयर करना, किसी और का टूथ ब्रश यूज करना, की और का ब्लड छूना, और अनप्रोटेक्टेड फिजिकल रिलेशन बनाना शामिल है. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो इनसे तुरंत तौबा कर लें.

3. दूषित पानी और भोजन से बचें

हमेशा घर के साफ पानी और भोजन का सेवन करें. अक्सर लोग बाहर की चीजें खा पीकर हेपेटाइटिस का शिकार हो जाते हैं, फिर सेहतमंद होने में काफी वक्त लग जाता है. 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news