How to make Homemade Hair Oil: मार्केट में मौजूद आकर्षक दिखने वाले हेयर ऑयल बालों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. इसलिए आप घर पर ही होममेड हेयर ऑयल बना सकते हैं. यह होममेड हेयर ऑयल सफेद बालों से छुटकारा दिलाने, बालों को घना और लंबा बनाने में मदद करता है.
Trending Photos
Homemade Hair Oil: लंबे समय तक बालों को काला, लंबा और घना बनाए रखने के लिए तेल लगाना बहुत जरूरी है. लेकिन, अगर आप मार्केट में मौजूद हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, तो जरा रुक जाइए. क्योंकि इसमें केमिकल मौजूद हो सकते हैं, जो कि आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसकी जगह आप घर पर होममेड हेयर ऑयल बनाकर बालों में लगाएं. इस होममेड हेयर ऑयल (homemade hair oil for white hair problem) से बाल बुढ़ापे तक काले ही रहेंगे और हेयर ग्रोथ अच्छी रहेगी.
बालों को काला, लंबा और घना बनाने वाले होममेड हेयर ऑयल को बनाने का तरीका (how to make homemade hair oil) जानने से पहले कम उम्र में ही सफेद बाल आने का कारण जान लेते हैं.
White Hair Reasons: कम उम्र में क्यों आते हैं सफेद बाल?
Homemade Hair Oil: घर पर कैसे बनाएं होममेड हेयर ऑयल?
ऊपर बताए गए सफेद बालों के कुछ कारणों (White hair reasons in young age) को हेयर ऑयल की मदद से दूर किया जा सकता है और सफेद बालों से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए बालों के लिए फायदेमंद होममेड हेयर ऑयल बनाने की विधि (homemade hair oil recipe) जानते हैं.
Homemade Hair Oil Benefits: इम होममेड हेयर ऑयल के फायदे
अगर आप ऊपर बताई गई होममेड हेयर ऑयल की बनाने की विधि से बालों का तेल बनाते हैं, तो आपको निम्नलिखित फायदे प्राप्त हो सकते हैं. जैसे-
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.