घर पर बनाएं दही-बादाम का फेस स्क्रब, चेहरे की गंदगी होगी साफ, हट जाएगी डेड स्किन, चमकने लगेगा आपका face
Advertisement
trendingNow1985284

घर पर बनाएं दही-बादाम का फेस स्क्रब, चेहरे की गंदगी होगी साफ, हट जाएगी डेड स्किन, चमकने लगेगा आपका face

homemade scrub for face: इस खबर में हम आपके लिए एक ऐसे फेस स्क्रब के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो स्किन की कई समस्याओं को दूर करता है. जानिए...

homemade scrub for face

homemade scrub for face: मानसून के मौसम में त्वचा को साफ रखने के लिए स्क्रब करना बहुत जरूरी है. मार्केट में कई तरीके के स्क्रब के मौजूद हैं. लेकिन हम आपके लिए एक ऐस स्क्रब के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो त्वचा को डीप क्लींज करने में मदद करता है और मुलायम रखता है. इसके अलावा साइड इफेक्ट भी कम होते हैं. यह स्क्रब बादाम और दही से तैयार होता है. इसके नियमित उपयोग से आप स्किन संबंधी कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं. 

आप खुद घर बैठे बादाम और दही का स्क्रब तैयार कर सकते हैं.  इसे आसानी से चेहरे पर लगाया जा सकता है. बादाम का स्क्रब त्वचा में जमी गंदगी को हटाने में मदद करता है. बादाम में विटामिन ई समेत कई पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा की नमी को भरने में मदद करता है. इसके अलावा पोषण भी देता है.

बादाम-दही का फेस पैक बनाने का सामान

  1. आपको बादाम, दही, बादाम के तेल की जरूरत पडे़गी
  2. इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले बादाम को पीस लें. 
  3. याद रखें कि बादाम को ज्यादा बारीक न पीसें. 
  4. अब दही को कॉटन के कपड़े में छानकर उसका पानी अच्छे से निकाल दें.
  5. दही को मसलने के बाद एक चम्मच बादाम का तेल मिलाएं.
  6. अब उसमें पीसा हुआ बादाम डालें और तीनों चीजों को अच्छे से मिलाएं.

इस तरह करें उपयोग
स्क्रब को लगाने से पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से धो लें. इससे त्वचा में जमी गंदगी और एक्स्ट्र ऑयल साफ हो जाता है. 
त्वचा अच्छी तरह से धोने के बाद ही बादाम और दही का फेस स्क्रब लगाएं. 

बादाम-दही का फेस पैक के फायदे

  1. बादाम में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत के साथ- साथ त्वचा के लिए लाभदायक होता है. 
  2. बादाम का स्क्रब त्वचा के डेड स्किन को हटाने का काम करता है. 
  3. झुर्रियों और फाइन लाइंस से छुटकारा दिलाता है. 
  4. ये फेस स्क्रब ऑयसी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. 
  5. ये आपके त्वचा से एक्सट्रा ऑयल निकालकर इंस्टेट ग्लो लाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: इस वक्त पी लें सिर्फ 1 गिलास इलायची पानी, कई बीमारियां रहेंगी दूर, जानिए जबरदस्त लाभ

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

 

Trending news