अगर आप भी खाते हैं इसबगोल तो जान लें इसे खाने का सही तरीका, वरना पड़ जाएंगे बीमार
topStories1hindi1556216

अगर आप भी खाते हैं इसबगोल तो जान लें इसे खाने का सही तरीका, वरना पड़ जाएंगे बीमार

Right Way To Eat Isabgol: पहले के समय में हमारे दादा-नाना इसबगोल खाया करते थे. साथ ही इसके फायदे भी हमें गिनवाया करवाते थे. पेट साफ करने का ये एक बेहतरीन उपाय है. लेकिन उससे पहले इसे खाने का सही तरीका जरूर जानें...

 

अगर आप भी खाते हैं इसबगोल तो जान लें इसे खाने का सही तरीका, वरना पड़ जाएंगे बीमार

Right Way To Eat Isabgol: मॉर्डन लाइफस्टाइल ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. आज के समय में लोग हेल्दी खाने और डाइट से काफी दूर हैं. जिसकी वजह से पेट संबंधी परेशानियां बढ़ रही हैं. पाचन से जुड़ी समस्याओं के लिए पहले के समय में लोग इसबगोल का इस्तेमाल किया करते थे. आपने अपने दादा-नाना को अक्सर रात में खाने के बाद इसे खाते देखा होगा. दरअसल, इसबगोल पेट के लिए बहुत कारगर होता है. आज हम आपको बताएंगे इसबगोल के फायदों के बारे में. इसबगोल की भूसी में औषधीय गुण होते हैं, जो सेहत को हर तरफ से फायदा पहुंचाती है. 


लाइव टीवी

Trending news