सावधान! सिर्फ इस एक गलती से आपको हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
topStories1hindi769408

सावधान! सिर्फ इस एक गलती से आपको हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

शाम के समय शरीर थका हुआ होता है, ऐसे में उसे खाना पचाने के लिए कम ऊर्जा की आवश्यकता होती है. अगर आपने रात को देर में डिनर कर रहे हैं, ऐसे में खाने से पहले थोड़ा स्नैक खा लें.

सावधान! सिर्फ इस एक गलती से आपको हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

नई दिल्ली: बेहतर डाइट न लेने से ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, आंखों की रोशनी और हड्डियों में कमजोरी आती है. यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने का काम करते हैं. कम कैलोरी डाइट लेने की वजह से शरीर में मिनरल (minirals) और इलेक्ट्रोलाइट का संतुलन गड़बड़ हो जाता है. जिसका असर नर्व और मांसपेशियों में देखने को मिलता है. इसके अलावा इसकी वजह से दिमाग में सेरोटोनिन (serotonin ) की मात्रा कम हो जाती है. जिससे क्लिनिकल डिप्रेशन (depression) की समस्या हो जाती है.


लाइव टीवी

Trending news