बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का 67 साल में निधन हो गया. वह पिछले कुछ सालों से पेट के कैंसर से पीड़ित थी. आइए पेट के कैंसर के बारे में जानें और इसके कारण, लक्षण व बचाव के तरीके क्या हैं?
Trending Photos
Junior Mehmood passed away: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का कैंसर से जंग के बाद निधन हो गया है. वह 67 साल के थे. जूनियर महमूद पेट के स्टेज 4 कैंसर (stomach cancer) से जूझ रहे थे. उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था. देर रात करीब 2 बजे जूनियर महमूद ने अपनी आखिरी सांस ली.
15 नवंबर 1956 में जन्मे जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1977 में फिल्म 'अंदाज़' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें रामपुर का लक्ष्मण, प्यासा सावन, आंटी नंबर 1, सौदागर, नजर, अंदाज अपना अपना, जिस देश में गंगा बहती है, "बाहुबली-2, आदि शामिल हैं. जूनियर महमूद पिछले कुछ सालों से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे, हालांकि, कुछ दिनों पहले ही उन्हें इस बीमारी का पता चला. जूनियर महमूद के बेटे हसनेन ने बताया कि 3 हफ्ते पहली ही उनको पेट के कैंसर (4 स्टेज) होने की जानकारी मिली थी.
पेट का कैंसर
पेट का कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो पेट के किसी भी हिस्से में हो सकती है. यह पेट के अस्तर (आमाशय के भीतरी भाग), पेट की मांसपेशियों या पेट की ग्रंथियों को प्रभावित कर सकता है. पेट का कैंसर आमतौर पर धीरे-धीरे विकसित होता है और शुरुआती चरणों में कोई लक्षण नहीं दिखा सकता है. हालांकि, जैसे-जैसे कैंसर (stomach cancer symptoms) बढ़ता है, यह दर्द, मतली, उल्टी, भूख न लगना और वजन कम होने जैसे लक्षणों का कारण बन सकता है.
पेट के कैंसर के कारण (cause of stomach cancer)
- हेलिकोबैक्टर पाइलोरी (H. pylori) संक्रमण: यह एक बैक्टीरिया है, जो पेट में संक्रमण का कारण बन सकता है.
- धूम्रपान: धूम्रपान पेट के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है.
- शराब का सेवन: शराब का सेवन भी पेट के कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है.
- पारिवारिक इतिहास: यदि आपके परिवार में किसी को पेट का कैंसर है, तो आपके भी पेट के कैंसर होने का खतरा अधिक होता है.
- खराब डाइट: कुछ फूड (जैसे कि प्रोसेस्ड मीट और लाल मीट) पेट के कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकते है.
पेट के कैंसर से बचाव
- धूम्रपान और शराब का सेवन न करें.
- स्वस्थ आहार खाएं जिसमें फलों, सब्जियों और साबुत अनाज शामिल हों.
- नियमित रूप से व्यायाम करें.