Long Hairs Tips: बिना किसी दवा और घरेलू उपाय के बढ़ेंगे आपके बाल, रोजाना करें ये दो योगासन
topStories1hindi1633297

Long Hairs Tips: बिना किसी दवा और घरेलू उपाय के बढ़ेंगे आपके बाल, रोजाना करें ये दो योगासन

Yogasanas For Long Hairs: डैमेज बालों के लिए हम कई तरह की थैरेप या घरेलू नुस्खों को अपने रूटीन का हिस्सा बना लेते है, लेकिन इससे भी कई बार हम सफल नहीं हो पाते.

 

Long Hairs Tips: बिना किसी दवा और घरेलू उपाय के बढ़ेंगे आपके बाल, रोजाना करें ये दो योगासन

Yogasanas For Long Hairs: केमिकल ट्रीटमेंट, हार्मोनल असंतुलन और तनाव बालों के झड़ने का कारण साबित हो सकता हैं. ऐसे में अपने बालों की अच्छी ग्रोथ बढ़ाने के लिए हम कई तरह के प्रयोग करने लगते हैं. हम कई तरह की थैरेप या घरेलू नुस्खों को अपने रूटीन का हिस्सा बना लेते है, लेकिन इससे भी कई बार हम सफल नहीं हो पाते. अगर आप अपने बालों को घना बनाना चाहते हैं तो योगासन का सहारा लें. इन योगासनों को अपनी डेली रूटीन में शामिल करें और फिर कमाल देखें.


लाइव टीवी

Trending news