बड़े काम की चीज हैं आम, संतरा और पपीता के छिलके, चेहरे को बना देंगे चमकदार, जानें उपयोग का आसान तरीका
Advertisement
trendingNow1916975

बड़े काम की चीज हैं आम, संतरा और पपीता के छिलके, चेहरे को बना देंगे चमकदार, जानें उपयोग का आसान तरीका

इस खबर में हम आपको इन फलों के छिलकों के उपयोग के बारे में जानकारी दे रहे हैं...

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: आम, संतरा और पपीता के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में शायद आप जानते होंगे, लेकिन क्या आप इस बात से बाकिफ हैं कि इन फलों के छिलके भी हमारे काम आ सकते हैं? जी हां इन फलों के छिलके हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. क्योंकि फलों की तरह ही इनके भी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. जिनके इस्तेमाल से आप चेहरे को चमकदार बना सकते हैं. 

असल में गर्मियों के मौसम में बहुत से लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याओं से गुजरना पड़ता है. गर्मियों में धूल पसीना, धूप के कारण स्किन का काला पड़ जाना, दाने निकला और मुंहासे निकलने की शिकायत होना आम बात है, ऐसे में आपक आम, संतरा और पपीता के छिलकों से चेहरे से संबंधित समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 

1. पपीते का छिलके से फायदा
पपीता को वैसे तो सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है, लेकिन इसके छिलके त्वचा के लिए कमाल कर सकते हैं. इसके छिलकों के उपयोग से आप स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

कैसे करें उपयोग
इसके लिए आप पपीते के छिलके को सुखाकर बारीक पीस कर पाउडर बना लें
दो चम्मच पाउडर में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और फेसपैक की तरह फेस पर अप्लाई करें. 
सूखने के बाद सामान्य पानी से चेहरा धो लें. 
इससे चेहरे की टैनिंग और ड्राईनेस की समस्या को दूर किया जा सकता है.

2. संतरा के छिलके से फायदा
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए संतरे के छिलके का प्रयोग कर सकते हैं. संतरे के छिलके से सिर्फ स्किन को चमकदार ही नहीं बल्कि चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे, मुंहासे और टैनिंग को भी कम किया जा सकता है.

कैसे करें उपयोग
आपको सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाना हैं. 
इस पाउडर में 3 टी स्पून कच्चा दूध और दो चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करना हैं. 
फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाना है और सूखने के बाद पानी से धो लेना है. 
इससे आपके चेहरे पर निखार आने के साथ-साथ चेहरे की टैनिंग को भी कम किया जा सकता है.

3. आम के छिलके से फायदा
गर्मियों के मौसम में हर जगह आपको आम देखने मिलेगा. क्योंकि इसके बेमिसाल फायदे हैं. अक्सर लोग आम खाने के बाद छिलकों को बेकार समझ कर फेंक देते हैं. लेकिन इन छिलकों को फेंकने की बजाय आप इनका इस्तेमाल चेहरे को चमकदार बनाने में कर सकते हैं. 

कैसे करें उपयोग
आम के छिलके को पीसकर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे पानी से धो लें. 
इससे झुर्रियों, मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है. 
आम के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर भी बना सकते हैं. 
फिर इसे गुलाब जल और आटे में मिक्स करके उबटन की तरह भी स्किन पर लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Corpse Pose: सिरदर्द और हाई ब्लड प्रेशर से राहत दिलाता है शवासन, जानें इसके चमत्कारिक फायदे

डिस्क्लेमर- खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते.

 

Trending news