Shavasana Benefits: शवासन करने में बहुत ही आसान है, इसे आप अपने बिस्तर पर भी कर सकते हैं. इससे सिरदर्द व हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं में राहत पाई जा सकती है.
Trending Photos
योगा का हर आसन मुश्किल नहीं होता. कुछ योगासन ऐसे भी होते हैं, जिन्हें करना एकदम आसान होता है. इसके साथ ही आपको इन योगासनों से कमाल के फायदे भी प्राप्त होते हैं. शवासन (Corpse Pose) भी ऐसा ही आसान योगासन है, जिसे आप अपने बिस्तर पर भी कर सकते हैं. शव का मतलब मृत शरीर होता है. इस योगासन में आपका शरीर भी किसी मृत शरीर की दिखता है. यह योगासन थकान मिटाकर शारीरिक व मानसिक आराम प्राप्त करने में मदद करता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसके और स्वास्थ्य लाभ नहीं हैं. आइए शवासन के पूरे फायदे और इसे करने की सही विधि जानते हैं.
ये भी पढ़ें: शरीर की लंबाई बढ़ाने के लिए कैसे करना चाहिए ताड़ासन, जानें इसके अन्य फायदे
शवासन कैसे करें? (How to do Shavasana)
शवासन करने के लिए आप निम्नलिखित क्रम अनुसरण करें. जैसे-
ये भी पढ़ें: एक्सपर्ट ने बताया मेडिटेशन करने का सबसे आसान और छोटा तरीका, अब हर कोई लगा सकता है ध्यान
शवासन के लाभ (Shavasana Benefits)
शवासन के फायदे निम्नलिखित हैं-
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसका हम दावा नहीं करते हैं.