Coronavirus New Symptoms: कोविड-19 की दूसरी लहर में दिख रहे हैं कई नए लक्षण, कहीं ये आपमें भी तो नहीं!
Advertisement
trendingNow1886638

Coronavirus New Symptoms: कोविड-19 की दूसरी लहर में दिख रहे हैं कई नए लक्षण, कहीं ये आपमें भी तो नहीं!

Coronavirus New Symptoms 2021: साल 2020 में कोरोना वायरस के जो सामान्य लक्षण देखने को मिले थे उसकी तुलना में 2021 में कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों में बेहद अलग लक्षण दिख रहे हैं. लिहाजा आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि किन संकेतों या लक्षणों के दिखने पर आपको टेस्ट जरूर करवाना चाहिए.

कोरोना वायरस के नए लक्षण

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की यह दूसरी लहर (Second wave of Coronavirus) भारत में कहर बनकर सामने आयी है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2 लाख 73 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है और 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अचानक बढ़ी मरीजों की संख्या की वजह से अस्पतालों में बेड (Hospital bed) और ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि केंद्र और राज्य सरकारें इस मांग को पूरा करने में असमर्थ नजर आ रही हैं.  

  1. कोरोना की दूसरी लहर में दिख रहे हैं कई नए लक्षण
  2. थकान, बदन में दर्द और गले में खराश भी है कोविड का संकेत
  3. इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत अपना टेस्ट करवाएं 

सामने आ रहे हैं कोरोना वायरस के कई नए लक्षण

डॉक्टरों और हेल्थ एक्सपर्ट्स के लिए एक और समस्या ये है कि कई मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बावजूद उनकी आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) रिपोर्ट निगेटिव आ रही है यानी टेस्ट भी अब कोरोना इंफेक्शन को पूरी तरह से पकड़ नहीं पा रहा है. ऐसे लोग इंफेक्शन फैलाने का कारण बन रहे हैं (Spreading Infection) और कई बार स्थिति गंभीर होने पर उनकी मौत भी हो जा रही है. डबल म्यूटेंट कोरोना वायरस (Double mutant virus) जो कोविड-19 टेस्ट में भी डिटेक्ट नहीं हो पा रहा है उसके कुछ असामान्य लक्षण देखने को मिल रहे हैं जिसमें शामिल है:

ये भी पढ़ें- लक्षण दिखने के बाद भी कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट क्यों आ रही निगेटिव, जानें कारण

गले में खराश- अगर आपको गले या कंठ में खुजली, चुभन या खराश जैसी महसूस हो या फिर ऐसा लगे कि कंठ में सूजन महसूस हो रही है तो यह भी कोविड-19 का एक लक्षण हो सकता है. दुनियाभर के करीब 52 प्रतिशत कोरोना के मामलों में गले में खराश (Sore Throat) के लक्षण देखने को मिले हैं.

थकान- यूके के एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना वायरस के कई मरीजों में शुरुआती इंफेक्शन के तौर पर कमजोरी की समस्या देखने को मिलती है. वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट होने से पहले कई मरीजों में कमजोरी और हद से ज्यादा थकान (Fatigue) की समस्या देखने को मिल रही है.

बदन दर्द- डॉक्टरों की मानें तो ऐसे कई मरीज हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें बदन दर्द, जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में दर्द (Body pain) की समस्या देखने को मिली. इसका कारण ये है कि कोरोना वायरस मांसपेशियों में मौजूद फाइबर और टीशूज की परत पर भी हमला करता है जिससे बदन दर्द की समस्या देखने को मिलती है.

VIDEO

ये भी पढ़ें- आपको अब तक कोरोना हुआ था या नहीं, इन लक्षणों से करें मालूम

जी मिचलाना और उल्टी- कोविड-19 इंफेक्शन के शुरुआती स्टेज में जी मिचलाना और उल्टी आना (Nausea and vomiting) भी एक लक्षण के तौर पर देखा जा रहा है.

चक्कर आना- बहुत से लोगों ने इस बारे में जानकारी दी है कि कोविड-19 इंफेक्शन की वजह से उन्हें सिर घूमना (Dizziness), चक्कर आना, थकान महसूस होना और जी मिचलाने जैसी दिक्कतें महसूस हो रही हैं.

लार का न बनना- हमारे मुंह में मौजूद लार, बुरे बैक्टीरिया से हमारे मुंह और शरीर की रक्षा करता है लेकिन अगर आपका मुंह सूखने लगे (Dry mouth) और लार बनना बंद हो जाए (No Saliva in mouth) तो यह भी कोरोना इंफेक्शन का एक संकेत हो सकता है. इस लक्षण की वजह से लोगों को खाना चबाने या बात करने में भी दिक्कत हो सकती है.

इसके अलावा स्किन पर रैशेज होना, कोविड टंग यानी जीभ पर चकत्ते नजर आना, मुंह में छाले होना या फिर सिरदर्द की समस्या भी कोविड-19 के लक्षणों के तौर पर नजर आ रहे हैं. अगर आपको भी खुद में इनमें से कोई लक्षण दिख रहे हैं तो घबराएं नहीं, अपना टेस्ट करवाएं और घर पर ही आराम करें. 

(नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें. Zee News इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

देखें LIVE TV -
 

Trending news