Monkeypox Virus Symptoms: एक्सपर्ट मंकीपॉक्स के वायरस को चिकनपॉक्स वायरस की फैमिली से मानते हैं. लेकिन इसका खुद का कोई इलाज उपलब्ध नहीं है. इसलिए आपको समय पर मंकीपॉक्स के लक्षणों की पहचान करनी आनी चाहिए.
Trending Photos
Monkeypox virus in India: कोरोना वायरस के आने के बाद वायरस का नाम सुनते ही पसीना छूटने लगता है. अब भारत में मंकीपॉक्स ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में मंकीपॉक्स का पहला संभावित मामला केरल मे देखने को मिल सकता है. क्योंकि, केरल की राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया है कि एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण (Monkeypox Symptoms) दिख रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर मंकीपॉक्स के खतरनाक लक्षण क्या हैं.
Monkeypox virus in India: क्या है मंकीपॉक्स?
केरल की राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज तीन दिन पहले यूएई से लौटा है, जिसके सैंपल जांच के लिए पुणे भेज दिया गया है. आपको बता दें कि मंकीपॉक्स एक जूनोटिक डिजीज है, जो कि लगभग चिकनपॉक्स की तरह होती है. लेकिन यह चिकनपॉक्स नहीं होती है. अगर आप मंकीपॉक्स की पहचान करना चाहते हैं, तो मंकीपॉक्स के लक्षणों के बारे में जरूर जानकारी लें.
Monkeypox Symptoms: मंकीपॉक्स वायरस के खतरनाक लक्षण
सीडीसी के मुताबिक, मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण चिकनपॉक्स की तरह ही होते हैं. लेकिन यह हल्के होते हैं. आइए मंकीपॉक्स के लक्षण जानते हैं. जैसे-
Monkeypox Virus Prevention: मंकीपॉक्स वायरस से बचने के टिप्स
सीडीसी ने मंकीपॉक्स से बचने के लिए लोगों को निम्नलिखित टिप्स अपनाने की सलाह दी है. जैसे-
मंकीपॉक्स वायरस का सटीक इलाज तो नहीं है. लेकिन, क्योंकि यह चिकनपॉक्स की फैमिली से संबंध रखता है, तो मंकीपॉक्स का इलाज एंटीवायरल दवाओं से किया जाता है.
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.