Multani Mitti Face Pack Benefits: फेस पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के कई फायदे होते हैं. जिसमें से एक चेहरे का रंग गोरा होना है. आइए जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक कैसे बनाना है.
Trending Photos
Skin Whitening Treatment: धूप, धूल-मिट्टी, धब्बे, झाइयां आदि समस्याएं चेहरे का रंग दबा देती हैं. जिसे आम बोलचाल की भाषा में काला होना बोल देते हैं. लेकिन, अगर आप मुल्तानी मिट्टी (multani mitti for skin whitening) में सिर्फ एक फल मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे, तो आपको केवल 1 हफ्ते के अंदर फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. इस फेस पैक से ना सिर्फ आपका चेहरा गोरा हो जाएगा, बल्कि आपके फेस पर नैचुरल ग्लो भी आएगा.
आइए, चेहरा गोरा करने वाले फेस पैक और मुल्तानी मिट्टी के फायदों (Benefits of multani mitti) के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Valentine Day Tips: अगर वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को करना है बेकाबू, तो अपना लें ये जादुई टिप्स
Multani Mitti Face Pack for Fairness: गोरा होने के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
गोरा होने का उपाय करने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी और पपीते का फेस पैक (Multani mitti and papaya face pack) इस्तेमाल करना है. पपीता चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयां दूर करने में मदद करता है. साथ ही इसमें मौजूद पपैन त्वचा की डेड सेल्स को हटाकर स्किन के दोष खत्म करता है.
ये भी पढ़ें: स्किन और हेयर के लिए वरदान है ये काले दाने, टेस्ट ऐसा कि हो जाएंगे दीवाने
Multani Mitti Face Pack Benefits: मुल्तानी मिट्टी के फायदे
मुल्तानी मिट्टी में सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम जैसे कई तत्व होते हैं, जो नैचुरल क्लींजर का काम करते हैं. आइए, चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti for Face) लगाने के फायदे जानते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.