Loose Skin Problem: स्किन लूज होने के कारण चेहरा बूढ़ा दिखने लगता है, लेकिन घर पर ही नैचुरल तरीकों की मदद से स्किन टाइट की जा सकती है.
Trending Photos
Skin Care: जवान और खूबसूरत वही इंसान दिखता है, जिसकी स्किन हेल्दी और टाइट हो. लेकिन उम्र के साथ स्किन में कोलेजन की मात्रा कम होने लगती है और त्वचा लटकने लगती है. लेकिन कुछ लोगों को कम उम्र में भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है. मगर आप घर बैठे कुछ नैचुरल तरीकों से स्किन को टाइट बना सकते हैं.
Skin Tightening Tips: स्किन को टाइट बनाने के नैचुरल तरीके
लूज स्किन को टाइट बनाने के लिए आसान नैचुरल तरीकों की मदद ली जा सकती है. यह तरीके बिल्कुल आसान हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. आइए जानते हैं कि ढीली त्वचा में कसाव कैसे लाया जा सकता है.
1. फेस मसाज
रोजाना फेस मसाज करें. मगर ध्यान रखें कि यह फेस मसाज पार्लर या सैलून में दी जाने वाली फेस मसाज नहीं है. बल्कि आपको क्रीम या एलोवेरा जेल लगाकर हल्के हाथों से फेस मसाज करनी चाहिए. इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा में कसावट आती है.
2. पानी पीएं
कई लोगों को लगता है कि वॉटर फास्टिंग करने से वेट लॉस के कारण हुई लूज स्किन को टाइट किया जा सकता है. लेकिन यह एक गलत तरीका है, बल्कि इसकी जगह आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. ऐसा करने से ना सिर्फ आपकी स्किन धीरे-धीरे टाइट होने लगेगी, बल्कि उस पर नैचुरल ग्लो भी आएगा.
3. खीरे का रस
स्किन टाइट करने के लिए खीरे का रस भी इस्तेमाल किया जा सकता है. गर्मियों में खीरे का रस चेहरे पर लगाने से स्किन टाइट होने लगती है और चेहरे पर एक ताजगी भी आती है. इसलिए आप फेस पर खीरे का रस जरूर लगाएं.
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.