Navratri Fasting Tips: उपवास रखने पर एसीडिटी, कब्ज की होती है समस्या? खाने-पीने का ऐसे रखें ख्याल
topStories1hindi1628856

Navratri Fasting Tips: उपवास रखने पर एसीडिटी, कब्ज की होती है समस्या? खाने-पीने का ऐसे रखें ख्याल

How To Avoid Acidity During Fasting: नवरात्रि हो या फिर रमजान कई लोग इस समय फास्ट रख रहे हैं. उपवास के समय बहुत से लोगों को एसीडिटी और कब्ज की समस्या हो जाती है. अगर आप भी इस बार फास्टिंग कर रहे हैं, तो पेट की दिक्कतों से बचने के लिए ये टिप्स अपनाएं...

 

Navratri Fasting Tips: उपवास रखने पर एसीडिटी, कब्ज की होती है समस्या? खाने-पीने का ऐसे रखें ख्याल

How To Avoid Acidity During Fasting: नवरात्र में 9 दिनों के व्रत की शुरुआत 22 मार्च से हुई, वहीं रमजान की शुरुआत 24 मार्च से हो गई. नवरात्र में जहां उपवास के समय गेंहू, चावल और कई तरह के फूड्स से दूरी बनानी होती है और सिर्फ फलाहारी डाइट का ही पालन करना होता है. वहीं, दूसरी तरफ रमजान में बिना खाने और पानी के फास्ट रखना होता है, और केवल सेहरी और इफ्तार में खाना होता है.


लाइव टीवी

Trending news