Advertisement
trendingPhotos880446
photoDetails1hindi

Onion Benefits: कई गंभीर बीमारियों से बचा सकता है प्याज, रोजाना खाली पेट खाना शुरू कर दें

खाने का जायका बढ़ाने वाला प्याज सिर्फ स्वाद के लिहाज से ही नहीं बल्कि सेहत के लिहाज से भी कई तरह से फायदेमंद है. रोजाना कच्चा प्याज खाने के कितने फायदे हैं, इस बारे में यहां पढ़ें. 

रोजाना खाली पेट प्याज खाने के फायदे

1/6
रोजाना खाली पेट प्याज खाने के फायदे

आपकी दादी-नानी ने भी बचपन से आपको यह जरूर बताया होगा कि गर्मी के मौसम में कच्चा प्याज खाना चाहिए. इसका कारण ये है कि प्याज गर्मियों की सबसे कॉमन बीमारी लू लगने से बचाने में मदद करता है. इसके अलावा हृदय से जुड़ी बीमारियों से लेकर पेट की बीमारियों तक को दूर रखने में मदद करता है प्याज. एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर प्याज को अगर रोजाना सुबह खाली पेट खाया जाए तो इससे आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होगा और पाचन से जुड़ी बीमारियों से भी आपका शरीर बचा रहेगा. पकाने के बाद प्याज में मौजूद कुछ कम्पाउंड्स नष्ट हो जाते हैं इसलिए इसे कच्चा खाना ज्यादा फायदेमंद है.

हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

2/6
 हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

कच्चे प्याज में ऐसे कई फ्लैवनॉयड्स पाए जाते हैं जो शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ ही खून को भी पतला करने का काम करते हैं. इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

मजबूत और हेल्दी हड्डियों के लिए

3/6
मजबूत और हेल्दी हड्डियों के लिए

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर की मानें तो सिर्फ एक प्याज में 25.3 मिलिग्राम कैल्शियम होता है और कैल्शियम हमारी हड्डियों के लिए कितना जरूरी है यह तो आप जानते ही होंगे. इसलिए सलाद के रूप में कच्चा प्याज खाने से आपकी हड्डियां स्वस्थ और मजबूत रहेंगी.

इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है प्याज

4/6
इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है प्याज

प्याज में एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटी-कैंसर प्रॉपर्टीज पायी जाती हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद करती है.

अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद

5/6
अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद

कई बार एलर्जी की वजह से भी सांस से जुड़ी बीमारी हो जाती है और जिन लोगों को अस्थमा है उनके लिए भी प्याज काफी फायदेमंद है. प्याज में मौजूद फ्लैवनॉयड्स अस्थमा के मरीजों को आसानी से सांस लेने में भी मदद करते हैं.

ब्लड शुगर कंट्रोल करता है प्याज

6/6
ब्लड शुगर कंट्रोल करता है प्याज

डायबिटीज या प्रीडायबिटीज वाले लोगों के लिए भी प्याज बेहद फायदेमंद है क्योंकि यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. प्याज में पाया जाने वाला सल्फर शरीर पर एंटीडायबिटीक की तरह असर दिखाता है.

(नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें. Zee News इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़