Advertisement
trendingPhotos809541
photoDetails1hindi

Diabetic Diet: सर्दियों में Diabetes के मरीज गलती से भी इन चीजों का न करें सेवन, बढ़ सकती है परेशानी

Diabetic Diet: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में डायबिटीज की समस्या (Diabetes Problem) तेजी से बढ़ने लगती है. इस समस्या की वजह असंतुलित खान-पान को माना जाता है. जानिए कि डायबिटीज के मरीजों को सर्दियों (Diabetics in Winter) में किन चीजों के सेवन से बचना चाहिए.

शहद का न करें सेवन

1/5
शहद का न करें सेवन

सर्दियों में गला बैठने या गले में खराश जैसी दिक्कतें आम हो जाती हैं. इसकी वजह से कुछ लोग सुबह गुनगुने पाने में शहद मिलाकर पीते हैं. लेकिन अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो शहद का सेवन बिल्कुल न करें. शहद में शुगर की मात्रा अधिक होती है.

गुड़ से बनाएं दूरी

2/5
गुड़ से बनाएं दूरी

कुछ लोगों का मानना है कि सर्दियों में गुड़ नहीं खाया तो फिर क्या खाया. गुड़ की चाय और गुड़ की खीर या मिठाई लोग बहुत ही चाव से खाते हैं. इसके अलावा गुड़ खाने से पाचन क्रिया भी सही रहती है. लेकिन गुड़ में प्राकृतिक शुगर पाई जाती है इसलिए डायबिटीज के मरीजों को गुड़ का सेवन नहीं करना चाहिए.

चाय में हो चीनी कम

3/5
चाय में हो चीनी कम

सर्दियों में चाय पीने का अपना ही मजा है. लेकिन डायबिटीज के मरीजों को चीनी से बनी चाय का सेवन करने से बचना चाहिए. डायबिटीज के मरीज फीकी चाय का सेवन करें तो बेहतर रहता है.

मक्के की रोटी का सीमित मात्रा में करें सेवन

4/5
मक्के की रोटी का सीमित मात्रा में करें सेवन

सर्दियों में लोग खूब चाव से मक्के की रोटी और सरसों के साग का सेवन करते हैं. हालांकि, अगर आपको डायबिटीज की समस्या है तो जरा सावधान हो जाइए. डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन (Diabetic Diet) कम मात्रा में करना चाहिए.

फलों के जूस का न करें सेवन

5/5
फलों के जूस का न करें सेवन

फलों में शुगर की मात्रा काफी पाई जाती है. इसलिए डायबिटीज के मरीजों को फलों के जूस (Fruit Juice) का सेवन करने से बचना चाहिए. हालांकि बेहद सीमित मात्रा में फलों के जूस का सेवन किया जा सकता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़