Advertisement
trendingPhotos812261
photoDetails1hindi

इन 5 वजहों से Sex करने से डरने लगते हैं लोग, कहीं इनमें से कोई बीमारी आपको भी तो नहीं?

कुछ लोगों को सेक्स (Sex) के नाम से ही घबराहट होने लगती है. ऐसे लोग इरोटोफोबिया (Erotophobia) से ग्रसित होते हैं. इसका इलाज संभव है और इसके लक्षणों को पहचान कर इसका इलाज शुरू करवाया जा सकता है. जानिए इरोटोफोबिया के लक्षण (Erotophobia Symptoms).

फिलेमाफोबिया में चूमने से लगता है डर

1/6
फिलेमाफोबिया में चूमने से लगता है डर

फिलेमाफोबिया (Philemaphobia) से ग्रसित लोगों को किसी को किस (Kiss) करने और किसी से किस लेने में भी डर लगता है. इसके पीछे मुंह से आने वाली दुर्गंध भी एक वजह होती है. इसके अलावा  लोग अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी किस करने से बचते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि किस करने से उनके मुंह में कीटाणु चले जाएंगे.

जेनोफोबिया में सेक्स से लगता है डर

2/6
जेनोफोबिया में सेक्स से लगता है डर

जिन लोगों को जेनोफोबिया (Xenophobia) होता है, उन्हें सेक्स करने से डर लगता है. हालांकि, जेनोफोबिया में लोग चूमने के साथ ही दूसरी तरह की खूब एक्टिविटी करते हैं. ऐसे लोग शारीरिक संबंध बनाने के बाद होने वाले लगाव से डरते हैं. इसके अलावा इन लोगों के मन में पार्टनर को छोड़ने का डर बना रहता है. 

 

पैराफोबिया में लोग अपने अनुसार करते है सेक्स

3/6
पैराफोबिया में लोग अपने अनुसार करते है सेक्स

पैराफोबिया (Paraphobia) से ग्रसित लोगों को हमेशा डर बना रहता है कि सेक्स (Sex) करने से उनके अंदर कोई कमी आ सकती है. वहीं, कुछ लोगों को यह भी डर रहता है कि उनकी वजह से पार्टनर को कोई दिक्कत न हो. इस फोबिया से ग्रसित लोग अपने अनुसार ही सेक्स का मजा लेते हैं. वहीं कुछ लोग सेक्स करने से भी डरते हैं.

हाफेफोबिया में छूने से भी होती है घबराहट

4/6
हाफेफोबिया में छूने से भी होती है घबराहट

हाफेफोबिया से ग्रसित लोगों को किसी के छूने से ही घबराहट होने लगती है. अगर इन लोगों को इनका कोई अपना भी छू देता है तो ये डर जाते हैं.

जिम्नोफोबिया में न्यूड होने से लगता है डर

5/6
जिम्नोफोबिया में न्यूड होने से लगता है डर

जिम्नोफोबिया (Gymnophobia) में लोगों को किसी के सामने न्यूड (Nude) होने में डर लगता है. वहीं कुछ लोग अपनी बॉडी इमेज (Body Image) की वजह से सेक्स करने से बचते हैं.

एक्सपर्ट से कराएं इरोटोफोबिया का इलाज

6/6
एक्सपर्ट से कराएं इरोटोफोबिया का इलाज

इरोटोफोबिया (Erotophobia) होने पर किसी हेल्थ एक्सपर्ट से इलाज करवाएं. सेक्स थेरपिस्ट (Sex Therapist) और मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल भी इस समस्या का इलाज कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़