इस खबर में हम आपको एक घरेलू नुस्खे (home made remedies) के बारे में बता रहे हैं, जिसे नियमित फॉलो करने से आपकी यौन शक्ति बढ़ सकती है...
Trending Photos
Raisin honey home recipe: आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं ,जो शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए कारगर माना जाता है. यह नुस्खा किशमिश और शहद (Raisin honey home recipe) से तैयार होता है. वैसे तो लोग किशमिश का इस्तेमाल खास पकवान बनाने में ही करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ड्राई फ्रूट का सेवन शहद के साथ करने पर शरीर को जबरदस्त फायदे मिलते हैं. किशमिश और शहद का नियमित सेवन शादीशुदा पुरुषों के लिए बेहद लाभकारी माना गया है.
किशमिश और शहद का नुस्खा ऐसे करें तैयार (Raisin honey home recipe)
इस तरह करें पेस्ट का सेवन
इस पेस्ट से आप 6 किशमिश ((Raisin ) रोज निखालकर खाली पेट खा सकते हैं. किशमिश खाने के बाद आपको 30 मिनट तक कुछ नहीं खाना है. ऐसा नियमित करने से कुछ दिनों में ही आपको फर्क दिखने लगेगा.
कैसे फायदेमंद है यह घरेलू नुस्खा (Raisin honey home recipe)
जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, शहद और किशमिश दोनों ऐसी चीजें हैं, जिनका नियमित सेवन पुरुषों के लिए फायदेमंद माना गया है. किशमिश और शहद दोनों ही टेस्टोस्टोरोन बूस्टिंग फूड्स की श्रेणी में गिने जाते हैं. यह एक ऐसा हार्मोन होता है, जो पुरुषों की सेक्सुअल समस्याओं को दूर करने और उनकी विभिन्न शारीरिक समस्याओं को दूर करने में कारगर माना जाता है. इसी गुण के कारण यह शादीशुदा पुरुषों के लिए और भी बेहतरीन साबित हो जाता है.
किशमिश-शहद के अन्य फायदे (raisin-honey benefits)
ये भी पढ़ें; benefits of garlic: पुरुष रोज इस समय चबा लें लहसुन की सिर्फ 1 कली, फायदे चौंका देंगे!