इस वजह से सर्दियों में लोग होने लगते हैं High Cholesterol के शिकार, ऐसे करें कंट्रोल
High Cholesterol Problem In Winters: बढ़ती ठंड में ज्यादातर लोग हाई कोलेस्ट्रॉल का शिकार होने लगते हैं. इसकी कुछ संभावित कारण हो सकते हैं. लेकिन आपके लिए ये जानना जरूरी है कि सर्दियों में हाई कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए किन चीजों का सेवन करना चाहिए.
Trending Photos

High Cholesterol Problem In Winters: आज के समय में गड़बड़ लाइफस्टाइल के चलते अधिकतर लोग हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं सर्दियां आते ही ये और तेजी से बढ़ने लगता है. हालांकि इसके कुछ खास कारण हो सकते हैं, जैसे खान-पान में बदलाव आदि. वैसे तो हम सभी जानते हैं कि कोलेस्ट्रॉल दो प्रकार के होते हैं, गुड और बैड. आपको बता दें, गुड कोलेस्ट्रॉल को हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन (HDL) कहते हैं. यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन और टिश्यूज को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वहीं बैड कोलेस्ट्रॉल को लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन (LDL) कहते हैं. ये हार्ट के आर्टरीज के ऊपर जमा हो जाता है. जिसकी वजह से हमारे दिल तक ब्लड सही से नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में आखिर क्यों कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ने लगता है और इसे कंट्रोल करने के आप क्या कुछ कर सकते हैं...