Forehead Darkening Treatment: क्यों काला हो जाता है माथा, इन टिप्स से साफ कर सकते हैं रंग
Advertisement
trendingNow11215100

Forehead Darkening Treatment: क्यों काला हो जाता है माथा, इन टिप्स से साफ कर सकते हैं रंग

Dark Forehead Reasons: माथे का रंग काला होने के पीछे कई बड़े कारण हो सकते हैं और अगर आप माथे का कालापन दूर करना चाहते हैं, तो इन स्किन ट्रीटमेंट की मदद लेनी पड़ सकती है.

सांकेतिक तस्वीर

Dark Forehead Treatment: कुछ लोगों के चेहरे का रंग तो साफ होता है, लेकिन उनका माथा काला पड़ने लगता है. इसके पीछे कुछ बड़े कारण हो सकते हैं, जो कि आपकी खूबसूरती को कम करने लगते हैं. इस आर्टिकल में हम माथे का रंग काला पड़ने के कारण और उसे साफ करने के लिए जरूरी टिप्स के बारे में जानते हैं. माथा साफ करने वाले इन टिप्स के बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. राजश्री शरद ने जानकारी दी है.

Dark Forehead Reasons: इन कारणों से माथा होने लगता है काला
डॉ. राजश्री शरद के मुताबिक, माथा काला होने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं. जैसे-

  • धूप के संपर्क में आना
  • हेयर डाई से एलर्जी होना
  • परफ्यूम से एलर्जी होना
  • माथे को बार-बार रगड़ना
  • सिरदर्द से राहत दिलाने वाला बाम लगाना
  • शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस होना, आदि

Forehead Darkening Treatment: माथे का रंग साफ करने के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स

  1. सबसे पहले तो आपको यह पता लगाना है कि आपके माथे का रंग काला क्यों हो रहा है. इसके बाद इस फोरहेड डार्कनिंग के कारण से दूर रहना है.
  2. इसके अलावा, आपको धूप के संपर्क में कम से कम रहना है. आप धूप में छाते का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
  3. वहीं, कुछ लोगों की आदत होती है कि वो अपने माथे को बार-बार हाथ से रगड़ने लगते हैं. आपको इस गलत आदत को छोड़ना चाहिए.
  4. घर से निकलने से पहले हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. सनस्क्रीन आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करती है.
  5. माथे का पसीना पोंछने के लिए सॉफ्ट नैपकिन का इस्तेमाल करें, ताकि माथे की स्किन डैमेज ना हो.
  6. वहीं, आपको नियमित अंतराल पर अपना इंसुलिन लेवल टेस्ट करवाते रहना चाहिए.

Forehead Darkening Medical Treatment: माथे का कालापन दूर करने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट
स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आपके माथे का रंग ऊपर बताए गए स्किन केयर टिप्स से साफ नहीं होता है, तो आपको मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ सकती हैं. जिसमें निम्नलिखित टिप्स शामिल हो सकते हैं. जैसे-

  1. सबसे पहले आपको किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए.
  2. इसमें मेडिकेटेड क्रीम का इस्तेमाल भी शामिल हो सकता है.
  3. माथे का रंग साफ करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट केमिकल पील ट्रीटमेंट की सलाह भी दे सकते हैं.
  4. इसके अलावा, रंग साफ करने के लिए लेजर ट्रीटमेंट काफी फायदेमंद हो सकता है. हालांकि, यह ट्रीटमेंट थोड़ा महंगा होता है.

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Trending news