Breakfast Time: कभी भी स्किप न करें नाश्ता, बीमारियों से बचे रहने के लिए जानें सही समय
topStories1hindi1562495

Breakfast Time: कभी भी स्किप न करें नाश्ता, बीमारियों से बचे रहने के लिए जानें सही समय

Do Not Skip Breakfast: हम में से अधिकतर लोग नाश्ता स्किप कर देते हैं. इसका कारण समय की कमी हो सकती है. लेकिन नाश्ता स्किप करने की आदत आपको हाई बीपी से लेकर थायराइड तक कई बीमारियां दे सकती है.

 

Breakfast Time: कभी भी स्किप न करें नाश्ता, बीमारियों से बचे रहने के लिए जानें सही समय

Do Not Skip Breakfast: क्या आपको पता है नाश्ता न करने के क्या कुछ नुकसान हो सकते हैं? आज हम आपको इस आर्टिकल में नाश्ता स्किप करने के साइड इफेक्ट्स बताएंगे. जी हां, जिस तरह पोषक तत्वों से भरपूर आहार हमारे लिए जरूरी है, उतनी है जरूरी है कि हम समय पर रोजाना अपनी मील पूरी करें. यानी दिन की शुरुआत से लेकर दिन के अंत तक नाश्ता, लंच और डिनर बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. बहुत से लोग देर से सोकर उठने के कारण अक्सर नाश्ता स्किप कर देते हैं. अगर आप आप हर रोज ऐसा कर रहे हैं, तो इससे आपको उम्र भर का नुकसान हो सकता है. दरअसल, नाश्ता शरीर के लिए एनर्जी बूस्टर और ब्रेन बूस्टर का काम करता है. लेकिन, सुबह की शुरुआत में ही इसकी कमी आपको बीमार कर सकती है. आइये जानें...


लाइव टीवी

Trending news