Special care of cracked lip: फटे होंठों के लिए मुलायम और गुलाबी बना देंगे यह उपाय, दिखने लगेंगे बेहद खूबसूरत
Advertisement

Special care of cracked lip: फटे होंठों के लिए मुलायम और गुलाबी बना देंगे यह उपाय, दिखने लगेंगे बेहद खूबसूरत

Special care of cracked lips: चेहरे की सुंदरता (Beauty) को बढ़ाने में होंठों (Lips) की भी अहम भूमिका होती है. जानिए फटे होंठों से राहत पाने के घरेलू उपाय...

Special care of cracked lip

Special care of cracked lips: फटे होंठ चेहरे की खूबसूरती को तो कम करते ही हैं, दर्द भी बहुत देते हैं. जब आपके होंठ फट जाते हैं तो इनसे न केवल डेड स्किन (Dead skin) बल्कि कभी-कभी खून भी निकलने लगता है. फटे होंठ आपके सुंदरता को बिगाड़ते हैं. अगर आपको भी फटे होंठों की वजह से दिक्कत हो रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ घरेलू उपायों से आप होंठों को कोमल और खूबसूरत बना सकती हैं.

फटे होंठों के लिए कैसे खूबसूरत बनाएं (how to make lips beautiful)

1. हल्दी का उपयोग करें

  • होंठ फटने पर आप हल्दी से उनकी देखभाल कर सकते हैं.
  • 2 चुटकी हल्दी को चौथाई चम्मच दूध में मिलाकर होठों पर लगाएं. 
  • रोज़ाना रात को सोने से पहले ऐसा करें. 
  • अगर आप कच्ची हल्दी को पीसकर इस्तेमाल करते हैं तो और भी जल्दी आराम मिलेगा.

2. बादाम का तेल लगाएं

  1. रात को सोने से पहले होंठो पर बादाम का तेल लगाएं.
  2. पांच मिनट तक उंगली से होंठों की मसाज करें. 
  3. इससे नमी अंदर तक पहुंचेगी और होंठों की स्किन मुलायम होगी.
  4. साथ ही होंठों का रंग भी गुलाबी होगा.

4. नारियल का तेल लगाएं

  • नारियल का तेल भी फटे होठों पर लगाने से फायदा पहुंचाता है.
  • आप अपने होठों पर रोज़ाना नारियल का तेल दिन में दो-तीन बार लगाएं. 
  • साथ ही रात को सोने से पहले भी इसको होठों पर इस्तेमाल करें. 
  • इससे त्वचा मुलायम होगी और होठों में दर्द से भी आराम मिलेगा.

5. चीनी के साथ शहद लगाएं

  1. आप दो चुटकी शक़्कर में दो बूंद शहद को मिलाकर होंठों पर स्क्रब की तरह से इस्तेमाल करें. 
  2. इससे होंठों से निकलने वाली डेड स्किन से छुटकारा मिलेगा. साथ ही होंठ मुलायम होंगे.

ये भी पढ़ें: ताकत के लिए नाश्ते में खाएं यह 2 चीजें, हमेशा दूर रहेंगी बीमारियां, जानें ब्रेकफास्ट से जुड़ी जरूरी बातें

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news