समय से पहले डिलीवरी और Premature बच्चे के जन्म का क्या है कारण, यहां जानें इसके रिस्क फैक्टर्स
Advertisement
trendingNow1865027

समय से पहले डिलीवरी और Premature बच्चे के जन्म का क्या है कारण, यहां जानें इसके रिस्क फैक्टर्स

प्रेग्नेंसी के आखिरी सप्ताह तक गर्भ में पल रहे शिशु का विकास जारी रहता है. लेकिन कई बार कुछ कारणों से शिशु 9 महीने का समय पूरा करने से पहले ही पैदा हो जाता है. समय से पहले ही बच्चे का जन्म होने से जुड़े जोखिम कारक क्या हैं, यहां जानें.

प्रीमैच्योर बच्चे के जन्म का कारण

नई दिल्ली: जब किसी बच्चे का जन्म प्रेग्नेंसी का 37वां हफ्ता (37th week Pregnancy) पूरा करने से पहले ही हो जाता है तो इसे प्रीटर्म बर्थ (Preterm Birth) और बच्चे को प्रीमैच्योर बेबी (Premature Baby) कहा जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साल 2018 के आंकड़ो की मानें तो हर साल दुनियाभर में करीब 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा बच्चे प्रीमैच्योर पैदा होते हैं यानी हर 10 में से 1 बच्चा प्रेग्नेंसी का समय पूरा होने से पहले ही पैदा हो जाता है. तो वहीं प्रीमैच्योर पैदा होने की वजह से उत्पन्न हुई जटिलताओं के कारण हर साल करीब 10 लाख नवजात शिशुओं की मौत भी हो जाती है. भारत में हर साल 100 में से 13 शिशु प्रीमैच्योर जन्म लेते हैं. तो आखिर वे कौन सी वजहें हैं जिसके कारण प्रेग्नेंसी के 9 महीने पूरे होने से पहले ही हो जाता है बच्चे का जन्म.

  1. इन वजहों से समय से पहले हो जाता है बच्चे का जन्म
  2. प्रीटर्म बर्थ और प्रीमैच्योर बेबी के जन्म का क्या है कारण
  3. प्रेग्नेंसी के 37 हफ्ते से पहले जन्म लेने वाले बच्चे को प्रीमैच्योर कहते हैं 

कितने हफ्ते में होता है प्रीमैच्योर बच्चे का जन्म?

WHO ने प्रीमैच्योर बच्चों को 3 कैटीगरी में बांटा है:
1. प्रेग्नेंसी के 32 से 37 हफ्ते में जन्म लेने वाला शिशु- लेट प्रीटर्म
2. प्रेग्नेंसी के 28 से 32 हफ्ते में जन्म लेने वाला शिशु- अधिक प्रीटर्म
3. प्रेग्नेंसी के 28 हफ्ते से पहले ही जन्म लेने वाला शिशु- अत्यधिक प्रीटर्म     
लेट प्रीटर्म (Late Preterm) में जन्म लेने वाले बच्चे में आमतौर पर कोई गंभीर समस्या नहीं होती और वे कुछ दिनों में सामान्य हो जाते हैं. अधिक प्रीटर्म यानी 28 से 32 हफ्ते के बीच जन्म लेने वाले शिशु को सांस लेने में बहुत अधिक कठिनाई होती है और वे बहुत अधिक कमजोर भी होते हैं जिस कारण उन्हें NICU में रखा जाता है. तो वहीं, प्रेग्नेंसी के 28वें हफ्ते से पहले ही जन्म लेने वाले शिशु के जीवित रहने की संभावना कम होती है. अगर वे जीवित रह भी जाएं तो वे बच्चे शारीरिक रूप से दुर्बल होते हैं और उनमें अनेक शारीरिक जटिलताएं (Physical Problem) भी होती हैं.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में भूलकर भी न खाएं ये 3 फल, बढ़ जाता है मिसकैरेज का खतरा

प्रीटर्म डिलीवरी के जोखिम कारक क्या हैं?

हेल्थ वेबसाइट mayoclinic.org की मानें तो प्रीटर्म यानी समय से पहले लेबर, डिलीवरी और प्रीमैच्योर बच्चे के जन्म की समस्या वैसे तो किसी के भी साथ हो सकती है, लेकिन कुछ रिस्क फैक्टर्स यानी जोखिम कारक हैं जो इस खतरे को बढ़ाने का काम करते हैं. इनमें शामिल है:
-अगर पहली प्रेग्नेंसी में भी बच्चा प्रीमैच्योर यानी समय से पहले ही पैदा हुआ हो
-अगर गर्भ में एक से अधिक बच्चे हों, जुड़वां या ट्रिपलेट
-अगर गर्भवती महिला का सर्विक्स यानी गर्भाशय ग्रीवा सामान्य से छोटा हो
-गर्भाशय या प्लेसेंटा में किसी तरह की कोई दिक्कत हो जाए
-प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्मोकिंग करना या ड्रग्स लेना
-गर्भावस्था के दौरान एम्नियोटिक फ्लूइड या जननांग में कोई इंफेक्शन हो जाना
-प्रेग्नेंसी के दौरान अगर हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या कोई ऑटोइम्यून बीमारी हो जाए
-अगर प्रेग्नेंसी के दौरान अचानक किसी वजह से ब्लीडिंग शुरू हो जाए
-गर्भवती महिला की उम्र (बहुत कम और बहुत अधिक दोनों जोखिम कारक बन सकते हैं)

(नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें. Zee News इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news