Vitamin b12 deficiency: आज हम बात करें करेंगे कि विटामिन बी12 की कमी होने की अधिक संभावना किन लोगों में होती है और यह शरीर के कौन के प्रमुख अंगों को खराब कर सकता है.
Trending Photos
Vitamin b12 deficiency: विटामिन बी12 हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. यह विटामिन हमारे शरीर के लिए खून बनाने में मदद करता है, एनर्जी के सोर्स के रूप में काम करता है और न्यूरोलॉजिकल फंक्शनिंग को भी बैलेंस रखता है. यह विटामिन हमारे शरीर द्वारा नहीं बनाया जाता, इसलिए इसे फूड से ही प्राप्त किया जा सकता हैं. विटामिन बी12 के संक्रमण, गैस्ट्रोइंटेस्टिनल प्रणाली के रोग या फूड की कमी से कमी प्रभावित हो सकते हैं.
आइडल रूप से, एक एडल्ट इंसान को नियमित आधार पर इस विटामिन के 2-3 माइक्रोग्राम की आवश्यकता होती है. आज हम बात करें करेंगे कि विटामिन बी12 की कमी होने की अधिक संभावना किन लोगों में होती है और यह शरीर के कौन के प्रमुख अंगों को खराब कर सकता है.
किन लोगों में हो सकती है विटामिन बी12 की कमी
विटामिन बी12 की कमी से शरीर के कौन से प्रमुख अंग खराब हो सकते हैं
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)