शरीर के सबसे बड़े अंग को नुकसान पहुंचाता है हर मौसम, तुरंत अपनाएं ये टिप्स
Advertisement
trendingNow11086930

शरीर के सबसे बड़े अंग को नुकसान पहुंचाता है हर मौसम, तुरंत अपनाएं ये टिप्स

क्या आप जानते हैं कि शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है. क्योंकि, हर मौसम में इस शारीरिक अंग को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है. जानें उसके लिए जरूरी टिप्स...

सांकेतिक तस्वीर

Skin Care in different weather: स्किन हमारी बॉडी का सबसे बड़ा हिस्सा व अंग है. जो कि मौसम में बदलाव होने के कारण प्रभावित होने लगता है. हर मौसम त्वचा पर अलग तरह से प्रभाव डालता है और हर मौसम में त्वचा की देखभाल करने के लिए अलग स्किन केयर टिप्स की जरूरत होती है. आजकल सर्दियां जारी हैं, इसलिए सबसे पहले हम सर्दी के मौसम में जरूरी स्किन केयर की बात जानते हैं. उसके बाद इस आर्टिकल में गर्मी के मौसम और बरसात के मौसम के बारे में जानेंगे.

1. सर्दी में मौसम का स्किन पर असर
सर्दी में तापमान काफी कम होता है और ठंडी व शुष्क हवाएं चलने लगती हैं. जो कि हमारी स्किन को डिहाइड्रेट, बेजान और रूखा बना सकती है. इस दौरान डेड स्किन सेल्स मुंहासों का कारण भी बन सकती हैं और खुजली, लालिमा जैसी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है.

Winter Skin Care Tips: सर्दी में जरूरी स्किन केयर टिप्स

  1. नहाने के तुरंत बाद मॉश्चराइजर लगाएं.
  2. ज्यादा गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी से नहाएं.
  3. केमिकल या खुशबूदार स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें.
  4. सर्दी में भी बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं.

ये भी पढ़ें: Face Oil: क्रीम छोड़कर लगाएं ये फेस ऑयल, चेहरा चमकेगा, रंग होगा साफ और दूर होंगी झुर्रियां

2. गर्मी के मौसम का त्वचा पर असर
गर्मी में अत्यधिक तापमान और धूप स्किन को डैमेज कर सकती है. जिसके कारण टैनिंग, एलर्जी, पसीना, गंदगी आदि त्वचा को परेशान कर सकते हैं. इसके साथ ही धूप व गर्मी भी शरीर में पानी की कमी पैदा कर सकती है, जिसके कारण स्किन बेजान नजर आने लगती है.

Summer Skin Care Tips: गर्मी में जरूरी स्किन केयर टिप्स

  1. माइल्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करें.
  2. दिन में दो बार चेहरा साफ करें.
  3. बाहर निकलने से पहले शरीर पर सनस्क्रीन लगाएं.
  4. सुबह के समय हल्का मॉश्चराइजर लगाएं.
  5. एसी के सामने की तरफ ना बैठें.
  6. भारी मेकअप ना करें.
  7. पर्याप्त पानी पीएं.

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार की पत्नी के उड़ गए सारे बाल! आपके गंजेपन के पीछे भी हो सकती है ये वजह

3. बरसात के मौसम का स्किन पर असर
बरसात के मौसम में स्किन इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होता है. वहीं, नमी तैलीय व संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को ज्यादा परेशान करती है. जिससे मुंहासों की समस्या सबसे ज्यादा होती है.

Monsoon Skin Care Tips: बरसात में जरूरी स्किन केयर टिप्स

  1. दिन में तीन बार चेहरे को साफ पानी से धोएं.
  2. क्रीम वाले मेकअप की जगह पाउडर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
  3. माइल्ड प्रॉडक्ट्स से स्किन को स्क्रब करें.
  4. पर्याप्त पानी पीएं.
  5. स्किन को साफ रखें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news