Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के इस समय अधिकतर डॉक्टरों का यही कहना है कि कोरोना वायरस उपयुक्त व्यवहार (मास्क पहनना, हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना) करने के साथ ही कोरोना वैक्सीन लगवाना (Covid Vaccine) भी बेहद जरूरी है. 1 मई से भारत में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो चुका है. हालांकि मौजूदा समय में केवल 1.7 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा बहुत से लोगों के मन में वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स (Vaccine side effects) को लेकर भी चिंता और आशंका बनी हुई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो बहुत से लोग वैक्सीन इसलिए नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि उन्हें टीका लगने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स का डर है जिसमें ये समस्याएं शामिल हैं- बुखार आना, जी मिचलाना, सिर में दर्द, कंपकंपी महसूस होना, बदन में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, डायरिया और बहुत अधिक थकान महसूस होना.
ये भी पढ़ें- 18 साल से ऊपर होने के बाद भी इन लोगों को नहीं लेनी चाहिए वैक्सीन, जानें कारण
सबसे पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि वैक्सीन में वायरस का कमजोर या मृत हिस्सा (Weak or dead particle) होता है जो मरीज के शरीर में इंजेक्ट किया जाता है ताकि उस वायरस के खिलाफ शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत हो सके. जब वह वायरस खून में प्रवेश करता है तो इम्यून सिस्टम सक्रिय हो जाता है, वायरस को मार देता है और आप भविष्य में होने वाले संक्रमण के प्रति मजबूत बन जाते हैं. इसलिए जब वैक्सीन लगती है तो शरीर में कुछ समय के लिए कुछ प्रतिक्रियाएं दिखना सामान्य है.
कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के बाद भी ऐसे ही साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं, हालांकि इस बार ये साइड इफेक्ट्स ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो सकते हैं (Strong side effects) और जिन लोगों में पहली डोज के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा था उनमें भी दूसरा डोज लगाने के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं, खासकर युवाओं में.
ये भी पढ़ें- वैक्सीन लगवाने के बाद दिखें ये लक्षण तो समझ जाइए वैक्सीन ने किया है अपना काम
चूंकि कोरोना की वैक्सीन दो डोज वैक्सीनेशन के तहत बनाई गई है, ऐसे में यह 100 प्रतिशत तभी काम करेगी जब वैक्सीन की दोनों डोज आपको समय पर लग जाए. जो लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाते उन्हें कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी और उचित सुरक्षा नहीं मिल पाती है. साथ ही इस बात की भी आशंका बनी रहती है कि ऐसे लोग कोरोना वायरस के गंभीर लक्षणों के साथ संक्रमित हो जाएं.
(नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें. Zee News इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
देखें LIVE TV -