आमतौर पर खांसी का इलाज (Cough treatment) करने की जरूरत नहीं होती। लेकिन यहां जानें कि कब आपको इसे डॉक्टर को दिखाने की जरूरत होती है।
Trending Photos
खांसी (Cough) एक आम समस्या है। आमतौर पर जिंदगी में हमें इसका सामना कई बार करना पड़ता है। मगर कोविड-19 के माहौल में खांसी की समस्या चिंता व डर की स्थिति बना देती है। लेकिन खांसी एक आम बीमारी है, जिसके बारे में जागरुकता होना जरूरी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
खांसी की समस्या क्या है? (What is Cough)
खांसी एक रिएक्शन है, जो हमारा शरीर श्वसन मार्ग या फेफड़ों में किसी इंफेक्शन या बाहरी तत्व के आने से देता है। हमारा शरीर फेफड़ों से तेज हवा का धक्का बाहर निकालता है, ताकि श्वसन मार्ग या फेफड़ों में फंसा हुआ कोई कण, सूक्ष्मजीव, रोगाणु आदि मुंह के रास्ते बाहर निकल जाए। किसी आम इंफेक्शन के कारण दो से तीन हफ्ते तक खांसी की समस्या रह सकती है।
ये भी पढ़ें: Mucormycosis (Black Fungus): ब्लैक फंगस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज
खांसी के प्रकार कितने होते हैं? (Types of Cough)
खांसी के निम्नलिखित प्रकार हो सकते हैं। जैसे-
अन्य प्रकार
खांसी के लक्षण (Cough Symptoms)
हालांकि, खांसी खुद एक लक्षण की तरह है। मगर इसके साथ आपको कुछ और लक्षण भी दिख सकते हैं। जैसे-
खांसी के गंभीर लक्षण
अगर आपको खांसी के साथ ये लक्षण दिखाई दें, तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। यह फेफड़ों के कैंसर या फेफड़ों की गंभीर बीमारी का संकेत हो सकती है।
खांसी किन कारणों से हो सकती है? (Causes of Cough)
खांसी के कारण उसके प्रकार पर निर्भर कर सकते हैं। जैसे-
सूखी या ड्राई कफ- इस प्रकार की खांसी के पीछे सांस मार्ग या फेफड़ों में बैक्टीरियल व वायरल इंफेक्शन, सर्दी, फ्लू, अस्थमा, एलर्जी, धूल-मिट्टी, साइनसाइटिस, लैरींगाइटिस आदि कारण हो सकते हैं।
बलगम वाली खांसी- इसके पीछे फ्लू, निमोनिया, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, ठंड लगने जैसी समस्या कारण हो सकती है।
ये भी पढ़ें: White Fungus: ब्लैक फंगस से क्यों ज्यादा खतरनाक है व्हाइट फंगस? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज
खांसी की जांच
खांसी के पीछे का कारण पता लगाने के लिए डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर चेस्ट एक्सरे, सीटी स्कैन या बलगम के नमूने की जांच आदि करवाने के लिए कह सकता है।
खांसी का इलाज (Cough Treatment)
आम खांसी के लिए किसी तरह का इलाज करने की जरूरत नहीं होती और वह अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन, अगर ऐसा नहीं होता, तो डॉक्टर एंटी-बैक्टीरियल या एंटी-वायरल दवाएं चला सकता है।
खांसी से बचाव व घरेलू उपचार (Cough Home Remedies and Precautions)
खांसी से बचाव या घरेलू उपचार करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए जा सकते हैं।
यहां दी गई जानकारी किसी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। कुछ भी आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर कर लें।