Coronavirus से ठीक करने वाले Antibiotics से गोनोरिया का बढ़ा खतरा, WHO ने दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1816949

Coronavirus से ठीक करने वाले Antibiotics से गोनोरिया का बढ़ा खतरा, WHO ने दी चेतावनी

पूरी दुनिया आज कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में है. आलम यह है कि हर दूसरा व्यक्ति कोरोना का शिकार है या हो चुका है. इससे ठीक होने के लिए लोगों को कई तरह के एंटीबायोटक (Antibiotics) दिए जा रहे हैं लेकिन इसके साथ ही इनसे एक गंभीर बीमारी का खतरा भी बढ़ रहा है. 

गोनोरिया का बढ़ रहा है खतरा

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए कई लोग एंटीबायोटक (Antibiotics) दवाइयों का इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन शायद आपको पता नहीं है कि अत्यधिक एंटीबायोटिक के इस्तेमाल से आप एक गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसके बारे में चेतावनी दी है. WHO के विशेषज्ञों ने चेताया है कि ज्यादा एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) लेने से गोनोरिया (Gonorrhea) के मामले बढ़ने का खतरा काफी बढ़ गया है.

  1. कोरोना में ली जाने वाली एंटीबायोटिक्स करती हैं नुकसान
  2. गोनोरिया का बढ़ रहा है खतरा
  3. WHO ने दी चेतावनी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज के तौर पर अभी तक कोई वैक्सीन (Vaccine) या दवा नहीं बनाई गई है. लेकिन फिर भी कोरोना के शुरुआती दौर में एंटीबायोटिक का इस्तेमाल कर इससे निताज पाई जा सकती है. एक शोध में पाया गया है कि सांस की समस्या के लिए दी जाने वाली एजिथ्रोमाइसिन (Azithromycin) एंटीबायोटिक का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है, जो एक आम एंटीबायोटिक (Antibiotic) है.

डब्ल्यूएचओ (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक, जरूरत से ज्यादा इन दवाओं पर निर्भर होने की वजह से सुपर गोनोरिया (Super Gonorrhea) के मामलों के बढ़ने का खतरा काफी ज्यादा पैदा हो गया है.

क्या है गोनोरिया

यह बीमारी नीसीरिया गोनोरिया (Gonorrhea) नाम के एक बैक्टीरिया से होती है. असुरक्षित यौन संबंध (Unprotected Sex),ओरल सेक्स (Oral sex) और अप्राकृतिक सेक्स (Unnatural sex) की वजह से यह संक्रमण फैलता है. लेकिन परेशानी की बात यह है कि इस बीमारी को ठीक करने के लिए दी जाने वाली एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) तेजी से बेअसर होती जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- भूलकर भी Sex के दौरान न खाएं यह गोली, Study में हुए चौंकाने वाले खुलासे

लाइलाज हो सकती है यह बीमारी

ब्रिटेन की दवा कंपनी बायोटासफेरिक लिमिटेड (Biotaspheric Limited) के मुख्य कार्यकारी केविन कॉक्स ने ‘द सन’ को बताया कि इस तरह के चलन से यह बीमारी लाइलाज हो सकती है. WHO ने चेतावनी देते हुए कहा कि गोनोरिया (Gonorrhea) में बैक्टीरिया रोधी क्षमता कुछ समय में बहुत ज्यादा देखी गई है.

सेहत से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news