COVID-19 New Symptoms: अचानक टूटकर गिर रहे हैं दांत, Coronavirus का है यह नया लक्षण
topStories1hindi810173

COVID-19 New Symptoms: अचानक टूटकर गिर रहे हैं दांत, Coronavirus का है यह नया लक्षण

न्यूयॉर्क (New York) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित (Coronavirus) कुछ लोगों में दांतों के कमजोर होने और टूटने की समस्या देखी गई है. यूनिवर्सिटी ऑफ उटाह के पीरियडॉन्टिक्स (Periodontics) डॉ. डेविड ओकानो के अनुसार, किसी व्यक्ति के दांत का अचानक टूटकर बाहर आ जाना बेहद आश्चर्यजनक बात है. यह समस्या और भी ज्यादा भयावह रूप ले सकती है.

COVID-19 New Symptoms: अचानक टूटकर गिर रहे हैं दांत, Coronavirus का है यह नया लक्षण

नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) लगातार अपना कहर बरपा रहा है. कुछ देशों में कोरोना संक्रमण (COVID-19) को रोकने के लिए वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके बावजूद कई ऐसे देश हैं, जहां पर लोगों की जिंदगियां कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण खत्म हो रही हैं.


लाइव टीवी

Trending news