महज 2 दिन में 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया गया 'पासपोर्ट मोबाइल सेवा ऐप'
Advertisement

महज 2 दिन में 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया गया 'पासपोर्ट मोबाइल सेवा ऐप'

विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर मोबाइल पासपोर्ट सेवा ऐप लॉन्च किया था. 

मोबाइल सेवा ऐप को बीते दो दिनों में 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

नई दिल्ली :  बीते 26 जून को विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा दिवस मनाया था. इस दिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप की मदद से आप देश के किसी भी कोने से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस सेवा के शुरू होने के दो दिन के भीतर ही 10 लाख से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है. 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को इस एप्लीकेशन की शुरूआत की थी जो एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म पर उपयोग किया जा सकता है. इसके माध्यम से पासपोर्ट हासिल करने के लिये आवेदन, भुगतान आदि करने की सुविधा है.

सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘विदेश मंत्रालय की ओर से शुरू की गई पासपोर्ट सेवा मोबाइल एप पर 10 लाख डाउनलोड दर्ज किये जा चुके हैं.

इस App के द्वारा देश के किसी भी कोने से कर सकते हैं पासपोर्ट के लिए आवेदन

बता दें कि विदेश मंत्रालय पासपोर्ट सेवा को और ज्यादा आसान बनाने के लिए नियमित तौर पर नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहा है. लोगों को सहूलियत हो इसके लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं. 

Trending news