Tamilnadu की एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. उस वक्त बड़ी संख्या में मजदूर फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे. फिलहाल दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं.
Trending Photos
विरुद्धनगर: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुद्धनगर (Virudhunagar) जिले में चल रही एक प्राइवेट पटाखा फैक्ट्री (Fireworks Factory Explosion) में शुक्रवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 36 लोगों के घायल होने खबर है.
Tamil Nadu: Death toll rises to 11 in the fire at a firecracker factory in Virudhunagar, 36 injured. CM announces ex-gratia of Rs 3 Lakhs each to kin of deceased & Rs 1 Lakh for critically injured
PM announces Rs 2 lakhs each for kin of deceased & Rs 50,000 for seriously injured pic.twitter.com/W2XbpgeBwO
— ANI (@ANI) February 12, 2021
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है और हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष के जरिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके अलावा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान भी किया गया है.
ये भी पढ़ें:- रिंकू शर्मा की हत्या मामले में आया नया मोड़, ढाबा मालिक ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस के अनुसार, ये घटना उस वक्त हुई जब पटाखा बनाने के लिए कुछ कैमिकल को मिलाया जा रहा था. ये फैक्ट्री अच्छानकुलम गांव में स्थित है. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:- लड़की को प्यार में मिला धोखा, तो शहर में लगवा दिए ‘सिद्धी हेट्स शिवा’ के पोस्टर, लेकिन...
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, 'तमिलनाडु के विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में आग के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उन लोगों के बारे में सोचकर दिल दहल जाता है, जो अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. मैं राज्य सरकार से तत्काल बचाव और राहत पहुंचाने की अपील करता हूं.'
LIVE TV