भारत में कोविड-19 रोधी टीकों की 178 करोड़ खुराकें दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय
Advertisement
trendingNow11113340

भारत में कोविड-19 रोधी टीकों की 178 करोड़ खुराकें दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत (India) में कोविड-19 रोधी टीके (Anti Covid-19 Vaccines) की खुराकों ने करोड़ों का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने आंकड़े जारी किए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit : Adobe Stock

नई दिल्ली: भारत (India) में बुधवार को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों (Anti-Covid-19 Vaccine Dosages) की संख्या 178 करोड़ के करीब पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि शाम 7 बजे तक 18 लाख (18,93,697) खुराकें (Dosages) दी जा चुकी हैं. 

  1. भारत में कोविड-19 रोधी टीकों का आंकड़ा
  2. अब तक टीकों की 178 करोड़ खुराकें दी गईं
  3. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

क्या है खुराकों की संख्या?

अभी तक स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (Health Care Workers), अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों (Front Line Workers) और 60 साल या उससे अधिक आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को दी गई खुराकों (Doses) की संख्या 2.02 (2,02,30,750) के पार जा चुकी है. 

ये भी पढें: JEE (मेन) परीक्षा अप्रैल और मई महीने में होगी आयोजित, नया सत्र घोषित

टीकों के कारण पड़ा बढ़ते मामलों पर असर

रात तक दिन भर की अंतिम रिपोर्ट्स का मिलान करने के बाद टीकों (Vaccines) की दैनिक खुराकों (Daily Dosages) की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. बता दें कि भारत (India) में कोविड-19 रोधी टीकों (Anti-Covid-19 Vaccines) के कारण कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों में काफी असर देखा गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि संपूर्ण टीकाकरण (Complete Vaccination) के लक्ष्य को प्राप्त करने में अभी लंबा समय लगेगा.

ये भी पढें: मारुति सुजुकी के उत्पादन में मामूली वृद्धि, पिछले साल इतना था आंकड़ा

भारत में बरसा था कहर

कोरोना वायरस (Corona Virus) का असर इतना खतरनाक रहा है कि लाखों लोगों की मौत (Death) हो गई. इस महामारी (Pandemic) ने हर वर्ग और हर उम्र के लोगों को परेशान किया. क्या गरीब और क्या अमीर, सबको इस वायरस ने अपनी चपेट में लिया. 

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news