बिना टिकट पकड़े गए 2 करोड़ लोग, रेलवे ने वसूला 125 करोड़ का जुर्माना
Advertisement

बिना टिकट पकड़े गए 2 करोड़ लोग, रेलवे ने वसूला 125 करोड़ का जुर्माना

भारतीय रेलवे ने एक साल में दो करोड़ से ज्यादा यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा है और उनसे जुर्माने के रुप में 935.64 करोड़ रुपये वसूल किए है.

वर्ष 2016-17 में भारतीय रेलवे की आय 47,678 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : अगर आप रेल में अक्सर बिना टिकट सफर करते हैं तो जरा सावधान हो जाएं. क्योंकि भारतीय रेलवे ने टिकटों की जांच के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है और अगर आप बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. भारतीय रेलवे ने एक साल में दो करोड़ से ज्यादा यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा है और उनसे जुर्माने के रुप में 935.64 करोड़ रुपये वसूल किए है. दिसंबर में लोकसभा सत्र के दौरान रेल अभिसमय समिति की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. 

  1. वर्ष 2016-17 में रेलवे ने बिना टिकट पकड़े 2 करोड़ लोग
  2. भारतीय रेल सतर्कता रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  3. यात्रियों से जुर्माने में वसूले गए 125 करोड़ रुपये

भारतीय रेलवे के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें
भारतीय  रेल की अभिसमय समिति की ‘‘भारतीय रेल सतर्कता रिपोर्ट’’ में यह खुलासा हुआ है कि वर्ष 2016-17 में दो करोड़ से ज्यादा यात्री बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े गए है. हैरानी की बात है यह कि इनमें सबसे ज्यादा यात्री उत्तर रेलवे में 26.40 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए है. इसके बाद दक्षिण मध्य रेलवे में 25.86 लाख, मध्य रेलवे में 24.24 लाख, पश्चिम रेलवे में 20.24 लाख, पूर्व मध्य रेलवे 18.62 लाख, उत्तर मध्य रेलवे 16.56 लाख और उत्तर पूर्व रेलवे में 12 लाख बेटिकट यात्री को पुलिस प्रशासन ने पकड़ा है. इस रिपोर्ट के आने के बाद भारतीय रेलवे के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई है.

यह भी पढ़ें : Zee जानकारी : जानिए! भारतीय रेल और रेल बजट की रोचक बातें

मध्य रेलवे से वसूल किया गया सबसे ज्यादा जुर्माना
रेलवे की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां तक पिछले वर्ष बेटिकट यात्रियों से वसूली का संबंध है, 125.13 करोड़ रुपये की वसूली के साथ मध्य रेलवे इस सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद 116.52 करोड़ रुपये की वसूली के साथ उत्तर रेलवे को दूसरा स्थान दिया गया है. इसके बाद पश्चिम रेलवे में 95.86 करोड़ रुपये, उत्तर मध्य रेलवे में 84.09 करोड़ रुपये, पूर्व मध्य रेलवे 72.52 करोड़ रुपये और उत्तर पूर्व रेलवे से 60.80 करोड़ रुपये वसूले गए है. अन्य सभी जोनल रेलवे से 50 करोड़ रुपये से कम की वसूली की गई है.

यह भी पढ़ें : भारत के 10 सबसे बेहतरीन रेलवे स्टेशन

सबसे बड़ा है रेलवे का नेटर्वक
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे का नेटवर्क काफी विस्तृत है. भारतीय रेल में रोजाना 12 हजार ट्रेनों से करीब 2.5 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे के तहत करीब 65 हजार किलोमीटर रूट कवर होता है. वर्ष 2016-17 में भारतीय रेल प्रशासन ने 1.9 करोड़ लोग बिना टिकट या गलत टिकटों के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा था. इस संबंध में सबसे अधिक बेटिकट यात्री उत्तर रेलवे में पकड़े गये जिनकी संख्या 26.40 लाख थी. लोकसभा में पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बाकी सभी जोनल रेलवे में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े लोगों की संख्या एक अंक में है.

यह भी पढ़ें : 2022 तक दौड़ने लगेगी बुलेट ट्रेन, रेलवे ने प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए बनाया 'खास' प्लान

भारतीय रेलवे का हो रहा नुकसान
लोकसभा में पेश की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रेल टिकटों से भारतीय रेल को साल 2015..16 में 45,324 करोड़ रुपये की आय हुई जो 2016..17 में बढ़कर 47,678 करोड़ रुपये हो गई थी. लेकिन बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों के कारण भारतीय रेल को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. पुलिस या रेलवे प्रशासन द्वारा जिन यात्रियों को पकड़ लिया जाता है उनसे तो जुर्माना वसूल कर लिया जाता है. पर एक बड़ी खेप अब भी बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं. 

Trending news