Karnataka: मेडिकल इंस्टीट्यूट में 24 कोरोना मरीजों की मौत, Oxygen की कमी बनी वजह
Advertisement
trendingNow1894310

Karnataka: मेडिकल इंस्टीट्यूट में 24 कोरोना मरीजों की मौत, Oxygen की कमी बनी वजह

जानकारी के मुताबिक यहां पर भर्ती इन 24 कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है. यहां पर कोरोना के 144 मरीज भर्ती थे. एक साथ इतनी मौतों का खुलासा होने के बाद अस्पताल में सामने आए इस घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत की खबर सामने आई है...

बेंगलुरु:  कर्नाटक (karnataka) के चामराज जिले (Chamrajnagar District) में कोरोना के 24 मरीजों की मौत होने से हड़कंप मच गया. ये दुखद घटनाक्रम चामराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Chamrajnagar institute of medical sciences) में सामने आया. इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा (CM BS Yediyurappa) ने जिला कलेक्टर से बात करते हुए हालात का जायजा लिया है.

  1. ऑक्सीजन की कमी से 24 कोरोना मरीजों की मौत
  2. अस्पताल में भर्ती से 144 कोरोना संक्रमित मरीज
  3. सीएम ने जिला कलेक्टर से लिया हालात का जायजा
  4.  

राहुल गांधी ने पूछा सवाल

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक की राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूछा है कि ये ये लोग मरे हैं या मारे गए हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करके ये बड़ा सवाल उठाया है.

ऑक्सीजन की कमी से मौत

जानकारी के मुताबिक यहां पर भर्ती इन 24 कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Shortage) की वजह से हुई है. यहां पर कोरोना के 144 मरीज भर्ती थे. एक साथ इतनी मौतों का खुलासा होने के बाद अस्पताल में सामने आए इस घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं सीएम ने कल इस मामले को लेकर कैबिनेट की बैठक बुलाई है.

ये भी पढ़ें- UP में 6 मई तक आगे बढ़ाया गया आंशिक Corona Curfew, सरकार ने जारी किया ऑर्डर

VIDEO

मैसूर से आनी थी ऑक्सीजन

ज़ी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक इस संस्थान में 12 बजे से लेकर 2 बजे के बीच बड़ा संकट देखने को मिला और मैसूर से आने वाली ऑक्सीजन सप्लाई वहां नहीं पहुंच सकी थी. 

ये भी पढ़ें- Corona Vaccine की किल्लत पर Adar Poonawalla का बड़ा बयान, ‘July से पहले हालात सामान्य होने की उम्मीद नहीं’

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news