जम्मू: नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, 3 गिरफ्तार
Advertisement

जम्मू: नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, 3 गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके नौकरी दिलाने का दावा करने वाले फर्जी गिरोह का पर्दाफाश किया. 

 पांच लोगों ने सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके उन्हें तथा 21 अन्य को ठगा.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके नौकरी दिलाने का दावा करने वाले फर्जी गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस का कहना है कि उन लोगों ने नकदी के बदले नौकरी देने का वादा करके युवकों को ठगा. पुलिस एक प्रवक्ता ने कहा कि विभाग को रूप नगर के निवासी शंकर सिंह की शिकायत मिली थी जिन्होंने दावा किया कि पांच लोगों ने सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके उन्हें तथा 21 अन्य को ठगा. 

यह भी पढ़ें- धोखाधड़ी के आरोप में साध्वी गिरफ्तार, करोड़ों की नगदी और सोना जब्त

सिंह ने आरोपियों की पहचान रूप नगर के अजय बाली, अनंतनाग के मोहम्मद अयूब शेख और मोहम्मद यूसुफ भट और कुलगाम के मोहम्मद अशरफ शेख और रामबन के पृथ्वी सिंह के रूप में की.  बाली को दो अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी चार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. 

Trending news