जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां राजौरी जिले में लश्कर-ए-तयैबा (LeT) के 3 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां राजौरी जिले में लश्कर-ए-तयैबा (LeT) के 3 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं अवंतीपोरा में भी 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है.
सुरक्षा बलों द्वारा विशेष इनपुट मिलने पर संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया गया था. राजौरी में आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: INS विराट ने शुरू की अपनी अंतिम यात्रा, करीब 30 साल तक रहा भारतीय नौसेना की शान
जम्मू के आईजीपी मुकेश सिंह ने कहा, 'जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले से सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने लश्कर के 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकवादियों के पास से 2 एके -56 राइफल, 2 पिस्तौल, 4 ग्रेनेड और 1 लाख रुपये नकद रुपये समेत हथियार, गोला-बारूद बरामद किया गया है.