Trending Photos
नोएडा: नोएडा के सेक्टर 117 में 300 से ज्यादा घरों में 1,000 से ज्यादा लोग रहते हैं. लेकिन यहां पर इतने लोगों के लिए एक भी पार्क (No Park) नहीं है. छोटे बच्चों (Kids) के पास खेलने के लिए और बुजुर्गों के पास घूमने का कोई साधन नहीं है. इन्हें मजबूरन सड़क पर ही खेलना या घूमना पड़ता है.
यहां के लोगों ने नोएडा अथॉरिटी से दो ग्रीन बेल्ट (Green Belt) को कुछ बेंचे और झूले वाले पार्क में बदलने की गुहार लगाई. लेकिन अभी तक इनकी मांग (Demand) पूरी नहीं की गई है. नोएडा का सेक्टर 117 शायद इकलौता ऐसा सेक्टर है जहां एक भी पार्क नहीं है.
ये भी पढें: पेरेंट्स हो जाएं सावधान, इससे पहले देर हो जाए; बच्चों के लिए सेट करें कुछ लिमिट्स
सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष (RWA President) कोसिंदर यादव के मुताबिक उन्होंने कई बार इस सिलसिले में नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से खत के जरिए बात करने की कोशिश की लेकिन इस मुद्दे पर कोई जवाब या एक्शन नहीं लिया गया. यादव के अनुसार पार्क (Park) बनाने से रेजिडेंट्स और बच्चे कम से कम गर्मियों के मौसम में कुछ हरियाली का मजा ले पाएंगे.
अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर 117 में एक तितली जैसे आकार का मास्टर ग्रीन पार्क (Master Green Park) डेवलप किया है. लेकिन रेजिडेंट्स (Residents) का दावा है कि ये पार्क उनके घरों से लगभग 1.5-2 KM की दूरी पर है. इसी कारण इस पार्क में रोज जाना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढें: राहुल गांधी के प्रति बुजुर्ग महिला का इतना लगाव? अपनी पूरी वसीयत कर दी इनके नाम
रेजिडेंट्स ने नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) पर आरोप लगाते हुए कहा कि सेक्टर की 24 मीटर चौड़ी सड़क की ग्रीन बेल्ट के पास लगभग एक साल से नाला साफ नहीं किया गया है. इस बारे में कई शिकायतें दर्ज की गईं लेकिन हर बार इसे टाल दिया गया. फिलहाल अथॉरिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officer) ने कहा है कि रेजिडेंट्स के मुद्दों पर जल्द से गौर किया जाएगा.
LIVE TV