Maharashtra में 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार नए मामले, लग सकता है लॉकडाउन
Advertisement
trendingNow1877296

Maharashtra में 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार नए मामले, लग सकता है लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. 

कोरोना की जांच करते डॉक्टर (फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Coronavirus) के 47,827 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़कर अब 29 हजार 4 लाख 76 हो गई है. 

  1. कोरोना से 202 लोगों की मौत
  2. मुंबई में भी 20 लोगों की गई जान
  3. शहर में अब तक 3 लाख 61 हजार ठीक हुए

कोरोना से 202 लोगों की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 202 मौतें हुई. वहीं 24 हजार 126 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. मुंबई की बात करें तो शुक्रवार को कोरोना के 8832 नए मामले आए. महामारी की शुरुआत होने के बाद से एक दिन में ये सबसे ज्यादा नए मामले हैं. इससे एक दिन पहले शहर में कोरोना संक्रमण के 8646 मामले सामने आए थे. 

राज्य में लग सकता है लॉकडाउन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा,'हम अगले दो दिन और हालात की समीक्षा करेंगे. अगर स्थिति में सुधार नहीं आया तो हम राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगा सकते हैं.' उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और सोशल डिस्टैंसिंग रखें.

VIDEO

मुंबई में भी 20 लोगों की गई जान

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बताया कि शुक्रवार को शहर में 20 मरीजों की मौत हुई, जो दिसंबर 2020 के बाद सबसे अधिक संख्या है. शहर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 32 हजार 192 हो गई है. मुंबई (Mumbai) में कोरोना से अब तक 11,724 लोगों की मौत हुई है.

शहर में अब तक 3 लाख 61 हजार ठीक हुए

शहर में पिछले साल 2 दिसंबर को कोरोना संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई थी. मुंबई (Mumbai)में अब तक कोरोना के कुल 44,328 नमूनों की जांच की गई. शहर में अब तक 3 लाख 61 हजार 43 लोग ठीक हो चुके हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news