देश में कोरोना वायरस से यह दूसरी मौत है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण से शुक्रवार रात देश की दूसरी मौत की पुष्टि की गई. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 68 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. संक्रमित महिला का दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था. महिला का 23 वर्षीय बेटा 23 फरवरी को इटली और स्विट्जरलैंड से लौटा था. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. देश में कोरोना वायरस से यह दूसरी मौत है. इससे पहले, 11 मार्च को कर्नाटक के कलबुर्गी में एक 68 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत की पुष्टि की गई थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला के बेटे ने 5 फरवरी से 22 फरवरी तक इटली और स्विटजरलैंड की यात्रा की थी. शुरुआत में उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन एक दिन बाद यानी 24 फरवरी को बुखार और खांसी की शिकायत हुई. 7 मार्च को उसे राम मनोहर लोहिया में जांच के लिए ले जाया गया. प्रोटोकॉल के मुताबिक, परिवार की स्क्रीनिंग की गई. चूंकि बेटे के पिता और मां को भी खांसी-बुखार था, इसलिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
69 साल की महिला पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली थी. महिला डयबिटिज से पीड़ित थी. मृतका का 8 मार्च को सैंपल कलेक्ट किया गया था. न्यूमोनिया हो जाने से उसकी तबियत 9 मार्च को और ज्यादा बिगड़ गई. बाद में उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. उसका सैंपल पॉजिटिव आया. 9 मार्च से ही महिला को सांस लेने में तकलीफ थी. 13 मार्च की देर रात उसका निधन हो गया.
VIDEO भी देखें:
कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 81 हुई
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 81 हो गई है. मरीजों में 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. दिल्ली में कोरोना की वजह से जेएनयू और जामिया यूनिवर्सिटी भी बंद हैं. एक हजार से अधिक भीड़ वाले आयोजनों पर सरकार ने रोक लगा दी है. यूपी में कोरोना वायरस की वजह से सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी. मुंबई समेत महाराष्ट्र के 5 ज़िलों में सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं. नवी मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़ और नागपुर में भी पाबंदी लगा दी गई है. कोरोना के संक्रमण से सेना अलर्ट है. अगले एक महीने तक जवानों की भर्ती रैली पर रोक लगा दी गई है. हरियाणा और बिहार में भी 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद हैं.
भारत से सटे 4 देशों की सीमाएं सील होंगी
कोरोना संक्रमण की वजह से भारत से सटे 4 देशों की सीमाएं सील होंगी. 15 मार्च की आधी रात से सीमाएं सील होंगी. सभी सीमाओं पर लोगों के आने जाने के लिए कुछ ही प्वाइंट्स खोले जाएंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली बस और ट्रेन सेवा भी 15 अप्रैल तक बंद रहेगी. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5077 हो गई है. अब भी 1 लाख 35 हजार से अधिक लोग इस महामारी से प्रभावित हैं.