Atique Ahmed News: 45 जवानों की टीम, 6 गाड़ियों का काफिला... अतीक को इस तैयारी से लेकर आ रही UP पुलिस
topStories1hindi1627418

Atique Ahmed News: 45 जवानों की टीम, 6 गाड़ियों का काफिला... अतीक को इस तैयारी से लेकर आ रही UP पुलिस

Umeshpal murder case: गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात से यूपी तक लाने की जिम्मेदारी आईपीएस ऑफिसर अभिषेक भारती के कंधों पर है, जिनके साथ 45 लोगों की एक बड़ी टीम तैनात की गई है. आपको बता दें कि अभिषेक भारती मौजूदा समय में प्रयागराज कमिश्नरेट में गंगानगर के डीसीपी हैं.

Atique Ahmed News: 45 जवानों की टीम, 6 गाड़ियों का काफिला... अतीक को इस तैयारी से लेकर आ रही UP पुलिस

Atique Ahmed Sabarmati Jail To Prayagraj Route: अहमदाबाद के साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है, इस दौरान जेल के बाहर काफी हलचल देखने को मिल रही है. गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात से यूपी तक लाने की जिम्मेदारी आईपीएस ऑफिसर अभिषेक भारती के कंधों पर है, जिनके साथ 45 लोगों की एक बड़ी टीम तैनात की गई है. अभिषेक भारती के साथ एक अन्य आईपीएस और तीन डीएसपी की कोर टीम भी है. IPS अभिषेक भारती की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. आपको बता दें कि अभिषेक भारती मौजूदा समय में प्रयागराज कमिश्नरेट में गंगानगर के डीसीपी हैं. अतीक को गाड़ी नंबर UP70 AG 4078 की वेन से यूपी लाया जा रहा है.


लाइव टीवी

Trending news